Aapki Ek Muskan Jindgi Me Bahut Badlav La Sakti Hai

Aapki Ek MuskanDownload Image
आपकी एक मुस्कान इतिहास को नही बदल सकती पर आपकी जिन्दगी में बहुत बदलाव ला सकती हैं.

मुस्कान पर कविता

मुस्कुराता हुआ हर चेहरा अच्छा लगता है,

चेहरे का नूर ही कुछ अलग सा लगता है,

लोग कहते है कि मुस्कान हर दर्द को छिपा लेती है,

वही मुस्कुराहट किसी की खुशी की वजह बन जाती है,

किसी के जीवन में नई आशाओं का संचार करती है,

किसी के जीवन से दुखों का नाश करती है,

चेहरे पर मुस्कान की खाशियत ही यही है।

अपनों के चहरे की मुस्कान सूकून देती है,

चिन्ताओं से मुक्ति का अहसास देती है,

पूछ ले जरा कोई मुस्कान के साथ तकलीफ आपकी

तो उस मायूसी से भरे संसार में नए हौसलों को उड़ान देती है।

किसी मासूम बच्चे के चहरे की मुस्कान,

दिल में जीने की नई उमंग जगाती है,

कह दे कोई मुस्कुराकर साथ हूँ मैं तेरे हर पल,

तो वो मुस्कान अकेलेपन के डर को भी दूर कर जाती है।

————— वन्दना शर्मा।

This picture was submitted by Smita Haldankar.

Leave a comment