Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
चाय और कॉफ़ी में फर्क कितना है, दोस्ती और इश्क़ में फर्क जितना है.
चाय नहीं वो कॉफ़ी पीती है, आज भी मेरे इश्क़ में जीती है.
हाथों में हाथ हो, आप मेरे साथ हो, कॉफ़ी पीते हुए, नजरों से नजरों की बात हो.
काली चाय पीने वाले हमें कॉफ़ी पिलाते है, जिन्हें इश्क़ का “इ” नही पता वो हमे इश्क़ सिखाते हैं.
कॉफ़ी पीने की बात मत करो यार, हमें याद आ जाता है पहला-पहला प्यार.
तेरे जाने के बाद कितना कुछ बदल गया है, मेरे पसंदीदा कॉफ़ी का स्वाद बदल गया है.
दिल तो टूटना ही था चाय के दीवाने, इश्क़ कॉफ़ी वालों से जो कर बैठे है.
बस दो कप कॉफ़ी ही काफी है, दिलों की दूरियाँ मिटाने के लिए.
सोचता हूँ कभी ऐसी भी सुबह की शुरूआत हो, एक सुबह हमारी कॉफ़ी पर मुलाक़ात हो.
दिल में प्यार नहीं तो कॉफ़ी पीने की बात कहाँ होती है, अगर दर्द दिल में है तो रात कहाँ होती है.
आज मैंने एक हसीन ख्व़ाब देखा, ख़ुद को कॉफ़ी पीते तेरे साथ देखा.
जिंदगी में झमेले लाखों हैं,
इनके चक्कर में जीना न भूलें
मुसीबतों से जंग चलती रहेगी,
चाय-कॉफी पीना ना भूलें।
ढलती शाम संग-ए-जिंदगी
बस थोड़ा-सा मुस्कुरा लूँ,
एक प्याली कॉफी के लिए
कुछ फुरसत के लम्हें चुरा लूँ.
माना तुम्हें चाय बहुत पसंद है,
दोस्तों के संग कॉफी पीने में क्या जाता है,
तुम लाख सफलता के झंडे फहरा लो
जब ये साथ हो तभी जिंदगी में मजा आता है.
चाय पीने वालों तुम्हारी खता ही नहीं,
कॉफ़ी चीज क्या है तुम्हें पता ही नहीं.
जब तुम्हारे साथ कॉफ़ी पिए,
हर घूट में हजारों जन्म जिए.
आज कॉफ़ी ने हमें बेवफ़ा कह दिया,
जब चाहतों का चाय तुम्हारे साथ पिया.
चाय और कॉफ़ी में फर्क कितना है,
दोस्ती और इश्क़ में फर्क जितना है.
काली चाय पीने वाले हमें कॉफ़ी पिलाते है,
जिन्हें इश्क़ का “इ” नही पता वो हमे इश्क़ सिखाते हैं.
चाय नहीं वो कॉफ़ी पीती है,
आज भी मेरे इश्क़ में जीती है.
कॉफ़ी पीने की बात मत करो यार,
हमें याद आ जाता है पहला-पहला प्यार.
हाथों में हाथ हो, आप मेरे साथ हो,
कॉफ़ी पीते हुए, नजरों से नजरों की बात हो.
This picture was submitted by Smita Haldankar.
Tag: Smita Haldankar