Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Download Image
बचपन के वो दिन भी क्या खूब थे;
ना दोस्ती का मतलब था
ना मतलब की दोस्ती …
Download Image
याद आता है वो बीता बचपन
जब खुशियाँ छोटी होती थी
बाग़ में तितली को पकड़ खुश होना
तारे तोड़ने जितनी ख़ुशी देता था.
जब थे दिन बचपन के
वो थे बहुत सुहाने पल
उदासी से न था नाता
गुस्सा तो कभी न था आता
Happy Childrens Day
Download Image
मैडम आज ना डांटना हमको
आज हम खेले गाएंगे
साल भर हमने किया इंतज़ार
आज हम बाल दिवस मनाएंगे
बच्चे फूलों के जैसे महकते है,
पंछी के जैसे चहकते है,
सूरज की भांति चमकते है,
तितली के जैसे मचलते हैं.
Bal Diwas Ki Subhkamnayen
Download Image
रोने की वजह ना थी
ना हसने का बहाना था
क्यों हो गए हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो
वो बचपन का जमाना था
चाचा का है जन्मदिन,
सभी बच्चे आयेंगे,
चाचा जी को फूल गुलाब से,
हम बच्चे सब महकाएँगे.
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।!
Download Image
बचपन के दिन भुला ना देना,
आज हंसे कल रुला ना देना,
इचक दाना -पिचक दाना, दाने उपर दाना,
कितना प्यारा था बचपन मस्ताना
Download Image
बचपन है ऐसा खजाना
आता है न जो दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना,
मोज मस्ती में बलखाना!
Download Image
ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन
वो कागज़ की कश्ती, वो बारिश का पानी
Tag: Smita Haldankar