Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Download Imageबूँदे बारिश की यूँ जमीन पर आने लगी,
सोंदी से महक माटी की जगाने लगी,
हवाओं में भी जैसे मस्ती छाने लगी
वैसे ही हमें भी आपकी याद आने लगी.
बारिश में हम पानी बनकर बरस जायेंगे,
पतझड़ में फूल बनके बिखर जायेंगे,
क्या हुआ जो हम आपको तंग करते हैं,
कभी आप इन लम्हों के लिए भी तरस जायेंगे.
या अल्लाह हम सब पर अपनी रहमत कि बारिश कर दे
हमारे गुनाहों को माफ कर दे.
आज बारिश में तुम्हारे संग नहाना हैं,
सपना ये मेरा कितना सुहाना हैं,
बारिश के कतरे जो तेरे होंठों पे गिरे,
उन कतरों को अपने होंटों से उठाना हैं.
बरसात की भीगी रातों में फिर कोई सुहानी याद आई,
कुछ अपना जमाना याद आया कुछ उनकी जवानी याद आई.
उस प्यार को हम सच्चा नहीं कहते है,
जिसे बारिश में अपने महबूब की याद ना आये.
आज मेरी पूरी हुई ख्वाहिश,
दिल खुश करने वाली हुई बारिश।
तुम्हारे शहर का बरसात बड़ा सुहाना लगे
इक शाम चुरा लू अगर बुरा ना लगे.
जब-जब बादल बरसता है,
सनम से मिलने को दिल तरसता हैं.
कहीं फिसल ही न जाऊं तेरी याद में चलते-चलते..
रोक अपनी यादों को मेरे शहर में बारिश का समाँ हैं.
पूछते हो ना मुझसे तुम हमेशा की
मे कितना प्यार करता हु तुम्हे
तो गिन लो बरसती हुई इन बूँदो को तुम……!!!!!!
बारिश के मौसम में
किसान खुश होता है,
अगर उससे उसके खेतों
की सिचाई होती है. भले
ही घर की छत टपकती है.
गर मेरी चाहतों के मुताबिक,
जमाने में हर बात होती..!तो बस वो होता मैं होती,
और सारी रात बरसात होती..!!
सड़कों पर जमा पानी देखकर
शहर की बारिश का पता चलता है,
जब गाँव में बारिश होती है
तब बाग़-बगीचों और खेतों में
हरियाली ही हरियाली नजर आती है.
“बादलों से कह दो,
जरा सोच समझ कर बरसे,
अगर मुझे उनकी याद आ गयी,
तो मुकाबला बराबरी का होगा ।”
मेरे शहर का मौसम कितना खुश गंवार हो गया,
लगा जैसे आसमां को जमीन से प्यार हो गया.
हम जागते रहे दुनिया सोती रही,
इक बारिश ही थी, जो मेरे साथ रोती रही.
सुना है पहली बारिश में दुआ क़बूल होती है
अगर हो इज्जाजत तो मांग लू तुम्हे…?
मुबारक हो पहली बारिश
हमारे शहर आ जाओ सदा बरसात रहती हैं,
कभी बादल बरसते हैं, कभी आँखे बरसती हैं.
बारिश का ये मौसम कुछ याद दिलाता हैं,
किसी के साथ होने का एहसास दिलाता हैं,
फ़िज़ा भी सर्द हैं यादें भी ताज़ा हैं
ये मौसम किसी का प्यार दिल में जगाता हैं.
बता किस कोने में, सुखाऊँ तेरी यादें,
बरसात बाहर भी है, और भीतर भी है..
जमीन जल चुकी हैं, आसमान बाकी हैं,
सूखे कुएँ तुम्हारा इम्तिहान बाकी हैं,
बादलों बरस जाना समय पर इस बार,
किसी का मकान गिरवी तो किसी का लगान बाकी हैं.
सुना है बहुत बारिश है तुम्हारे शहर में,
ज्यादा भीगना मत,
अगर धुल गयी सारी गलतफहमियाँ,
तो बहुत याद आयेंगें हम.
हमारे शहर आजाओ सदा बरसात रहती है
कहीं आंखें बरसती है कहीं बादल बरसते हैं
ये बारिश जरा थम के बरस,
जब मेरा सनम आ जाए तो जम के बरस,
पहले ना बरस कि वो आ न सके,
जब वो आ जाए तो इतना बरस कि वो जा न सके.
काश मेरे ज़िन्दगी में आए इक ऐसी बरसात,
मेरे हाथ में हो तेरा हाथ, भीगते रहे हम सारी रात,
होंट रहे ख़ामोश, बस आँखों से हो तेरी मेरी बात.
ए बारिश
ज़रा थम के बरस,
जब मेरा यार आ जाये
तो जम के बरस, पहले ना बरस
की वो आ ना सके,फिर इतना बरस की
वो जा ना सके.
एक तो ये रात,
उफ़ ये बरसात,
इक तो साथ नही तेरा,
उफ़ ये दर्द बेहिसाब
कितनी अजीब सी हैं बात,
मेरे ही बस में नही मेरे हालात
खयालों में वही, सपनो में वही,
लेकिन उनकी यादों में हम थे ही नहीं,
हम जागते रहे दुनिया सोती रही,
एक बारिश ही थी, जो हमारे साथ रोती रही.
मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है,
बारिश के हर कतरे से आवाज़ तुम्हारी आती है,
बादल जब गरजते हैं, दिल की धड़कन बढ़ जाती है,
दिल की हर इक धड़कन से आवाज़ तुम्हारी आती है,
जब तेज हवायें चलती हैं तो जान हमारी जाती है,
मौसम है कातिल बारिश का और याद तुम्हारी आती है.
बरसात की भीगी रातों में फिर कोई सुहानी याद आई,
कुछ अपना जमाना याद आया,
कुछ उनकी जवानी याद आई,
हम भूल चुके थे जिसने हमें दुनिया में अकेला छोड़ दिया,
जब गौर किया तो एक सूरत जानी पहचानी याद आई.
समझ में नहीं आया बारिश की वो बूँद खुश है या दुखी है,
जो देखने में बड़ी खूबसूरत लगती है पर पत्तों पर रुकी है.
बिन बादल बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती,
अब कुछ ऐसे हालात हैं हमारे की,
आपको देखे बगैर दिन की शुरुआत नहीं होती.
हर बार ये बारिश उसके प्यार का पैगाम लाती है,
मेरे बंजर दिल के सूखे घावों को हरा कर जाती है.
ऐ बारिश, तुझसे शुक्रिया इन कलियों ने कहा है,
एक तुझसे मिलने के लिए सूरज की गर्मी को सहा है.
ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन
वो कागज़ की कश्ती, वो बारिश का पानी
This picture was submitted by Smita Haldankar.
Tag: Smita Haldankar