Beautiful Hindi Poem On Dosti

Beautiful Hindi Poem On DostiDownload Image
लड़खड़ाते कदमों को सँभाले,
वो हाथ दोस्ती है
जिसे सुनते ही हँस दे दिल,
वो बात दोस्ती है
अंगारों को बना दे जो फूल,
वो जादू दोस्ती है
बदलकर रख दे जो हर भूल,
वो काबू दोस्ती है
अंधेरों को कर दे जो रोशन,
वो दीप दोस्ती है
हर आँसू को कर दे मोती,
वो सीप दोस्ती है
दिल के हर दर्द पर हो महसूस,
वो कराह दोस्ती है
भटकाव के हर मोड़ पर मिले,
वो पनाह दोस्ती है
हर नाकामी को जो हरा दे,
वो जीत दोस्ती है
हर जमाने में रहे जो जिंदा,
वो रीत दोस्ती है….
वो रीत दोस्ती है….
वो रीत दोस्ती है….

This picture was submitted by Smita Haldankar.

Leave a comment