Bol Sako To Mitha Bolo

Download Image
बोल सको तो मीठा बोलो, कटु बोलना मत सीखो
बता सको तो राह बताओ, पथ भटकाना मत सीखो
जला सको तो दीप जलाओ, हृदय जलाना मत सीखो-
कमा सको तो पुण्य कमाओ, पाप कमाना मत सीखो
लगा सको तो बाग लगाओ, आग जलाना मत सीखो
छोड़ सको तो सब छोड़ो, चरित्र छोड़ना मत सीखो
पा सको तो प्यार पाओ, तिरस्कार पाना मत सीखो-
रख सको तो विद्या रखो, बुराई रखना मत सीखो
पोंछ सको तो आसूं पोंछो, दिल को दुखाना मत सीखो-
हंसा सको तो सबको हँसाना, किसी पर हँसाना मत सीखो-
दे सको तो दया-दान दो, ईमान बेचना मत सीखो
खिल सको तो फूलों की तरह, कांटों में चुभना मत सीखो
उठा सको तो पर्वत की तरह, दल-दल में गिरना मत सीखो
कठिन समय में धैर्य से काम लों, उसे गवाना मत सीखो
ला सको तो अच्छाई लाओ, बुराई को लाना मत सीखो.

This picture was submitted by Smita Haldankar.

Leave a comment