Christmas Wishes Shayari In Hindi

Christmas Wishes Shayari In HindiDownload Image
खुशियाँ ही खुशियाँ हो चारों ओर,
गम का अँधेरा हो कोसों दूर,
आपके परिवार को मिले खुशिया भरपूर,
क्रिसमस पर बरसे नूर…
Merry Christmas

हर साल आता हैं,
सबको खुशियाँ दे जाता हैं,
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता हैं…
Merry Christmas

आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएँ,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाएँ,
आप के लिए हैं हमारी यही शुभकामानाएं…
Merry Christmas

लो आ गया जिसका था इन्तजार,
सब मिल के बोलो मेरे यार,
दिसम्बर हैं लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार…
Happy Christmas

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
ख़ुशबू फूल का साथ निभाये जिस तरह.
Merry Christmas

चाँद ने अपनी चाँदनी बिखेरी हैं,
और तारों ने आसमां को सजाया हैं,
देखो तौफा खुशियों का इस क्रिसमस
के दिन स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता लाया हैं…
Happy Christmas

देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तौफे खुशियों के दे जाएगा…
Merry Christmas

हर जगह छाई ख़ुशी की बहार,
मुबारक हो आपको क्रिसमस मेरे यार…
Merry Christmas

क्रिसमस का ये प्यारा त्यौहार,
जीवन में लायें खुशियाँ अपार,
सांता क्लाज आये आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करे स्वीकार…
Merry Christmas

सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूलकर सारे गम
क्रिसमस का हम सब खुश दिल से करे वेलकम
Merry Christmas

ना कार्ड भेज रहा हूँ
ना कोई फूल भेज रहा हूँ
सिर्फ सच्चे दिल से आपको
क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज रहा हूँ.
Merry Christmas

Christmas Shayari 2021
प्रभु यीशु के पवित्र पर्व पर
क्रिसमस की आप सभी को बधाई,
Merry Christmas

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ हैं दिल की गहराइयों से…
Merry Christmas

गुल को गुलशन मुबारक,
चाँद को चाँदनी मुबारक,
शायर को शायरी मुबारक,
आपको हमारी तरफ से क्रिसमस मुबारक…
Merry Christmas

क्रिसमस आया क्रिसमस आया,
बच्चों का है मन ललचाया,
सांता क्लाज आयेंगे,
नये खिलौने लायेंगे,
सांता क्लाज ने दी आवाज,
एनी आओ, पेनी आओ,
जॉनी आओ, जॉन आओ,
यीशु की ये याद का दिन हैं,
बच्चों का ये प्यार का दिन हैं…
Merry Christmas

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार
ये पैगाम हमने सिर्फ आपको भेजा है.
आपको और आपके पूरे परिवार को क्रिसमस की बधाई

जमीन ने आसमान से कहा,
सूरज ने जहाँ से कहा,
चाँद ने रात से कहा और
मैने आप से कहा Merry Christmas.

This picture was submitted by Smita Haldankar.

More Pictures

  • Merry Christmas Shayari In Hindi
  • Happy Christmas Shayari In Hindi
  • Merry Christmas Wish Image In Hindi
  • Merry Christmas Wish Pic In Hindi
  • Happy Christmas Wish Pic In Hindi
  • Christmas Hindi Status Photo
  • Christmas Hindi Best Message Image
  • Happy Christmas Shayari Image
  • Merry Christmas Hindi Shayari Picture

Leave a comment