Dosti Hindi Suvichar Images ( दोस्ती पर हिंदी सुविचार इमेजेस )

Jivan Me Hum Dosto Ko Kabhi Nahi Khote HaiDownload Image
जीवन में हम दोस्तों को कभी नहीं खोते हैं, हम केवल यह सीखते हैं कि हमारे सच्चे कौन हैं।

एक साल में 50 मित्र बनाना बड़ी आम बात है,
लेकिन उन्ही 50 सालो में किसी एक से भी मित्रता निभाना ख़ास बात हैं.

हम जिसे पसंद करते है उसे देखकर मुस्कुराते है,
जिस की फ़िक्र रहती है उसके लिए रोते है,
जिससे प्यार करते है उससे सभी बाते कहा करते है.
लेकिन नाराज़ उसी से होते है
जिसे अपना मानते है, और वो है दोस्त.

कभी अनकही बातों की अदा है दोस्ती,
कभी गम की दवा है दोस्ती,
कमी है पूजने वालों की,
वरना ज़मीन पर खुदा है दोस्ती.

दोस्त वो होता है जो आपको आप जैसे हैं वैसा होने की पूरी आज़ादी देता है.

एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों.

किसी पर विश्वास करो तो अपनी आखरी सांस तक करो,
इससे या तो तुम एक अच्छा दोस्त पाओगे, या फिर एक अच्छा सबक.

एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है…
एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया.

एक सच्चा दोस्त,
उचित सलाह देता है,
सहजता से मदद करता है,
आसानी से जोखिम उठता है,
सबकुछ धैर्यपूर्वक सहता है,
हिम्मत से बचाव करता है
और बिना बदले दोस्ती बरक़रार रखता है.

क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त 🙂

मेरे पीछे मत चलो,
हो सकता है मैं नेत्रित्व ना कर पाऊं.
मेरे आगे मत चलो
हो सकता है मैं अनुगमन ना कर सकूँ.
बस मेरे साथ चलो मेरे मित्र बनकर.

मित्र वो होता है
जो आपको जाने और आपको उसी रूप में चाहे.

मित्रता करने में धीमे रहिये,
पर जब कर लीजिये तो
उसे मजबूती से निभाइए
और उसपर स्थिर रहिये.

जिसके पास कुछ ना हो
तो हंसती है दुनिया
जिसके पास सब कुछ हो
तो जलती है दुनिया
मेरे पास है आप जैसे दोस्त
जिनके लिए तरसती है दुनिया.

दोस्ती और उसका निभाना
एक खूबसूरत रिश्ते की
खूबसूरत निशानी है । 🙂

दोस्त शब्द का अर्थ बड़ा ही मस्त होता है
हमारे “दोष” का जो अस्त कर दे
वही सही मायनो मे सच्चा दोस्त होता है.

पुराने मित्र छूटते हैं , नए मित्र बनते हैं .
यह दिनों की तरह ही है.
एक पुराना दिन बीतता है, एक नया दिन आता है.
महत्त्वपूर्ण यह है कि हम उसे सार्थक बनाएं :
एक सार्थक मित्र या एक सार्थक दिन.- दलाई लामा

जिंदगी का सबसे अच्छा पल वो है
जब आप कहे में ठीक हूँ
और आपका दोस्त एक पल
आपकी ऑखो में देखे और कहे
“चल बता बात क्या है”

जो आसानी से मिले वो है धोखा
जो मुश्किल से मिले वो है इज्जत
जो दिल से मिले वो है प्यार
और जो नसीब से मिले वो है दोस्त

दोस्ती का मतलब
एक प्यारा सा दिल
जो कभी नफरत नहीं करता
एक प्यारी सी मुस्कान
जो कभी फीकी नहीं पड़ती
एक एहसास जो कभी दुःख नहीं देता
और एक रिश्ता जो कभी ख़त्म नहीं होता

Leave a comment