Duniya Shayari In Hindi ( दुनिया शायरी )

Duniya Shayari In Hindi Download Image
तूफ़ान में ताश का घर नही बनता,
रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता,
दुनिया को जीतने का हौसला रखो
एक हार से कोई फ़कीर और
एक जीत से कोई सिकन्दर नही बनता.

इंसानों की इस दुनिया में,
बस यहीं तो इक रोना हैं,
दिल अपने हो तो ही दिल हैं,
दूजों के हो तो खिलौना हैं!!!

इस दुनिया में दोस्त कम मिलेंगे,
इस दुनिया में गम ही गम मिलेंगे,
जहाँ दुनिया नजर फेर लेगी
उसी मोड़ पर तुम्हें हम मिलेंगे.

तेरे लिए दुनिया छोड़ दी हैं,
तुझपे ही साँस आके रुके,
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके.

दुनिया के लोग मंदिरों-मस्जिदों में मांगते मन्नत हैं,
जो खुद को पहचान लिया, उसके लिए ये धरती ही जन्नत है.

दुनिया की ये रीत पुरानी है,
हर एक की दर्द भरी कहानी है,
उम्मीद है सिर्फ़ खुशियों की
जबकि सुख-दुःख ही जिंदगानी है.

इस दुनिया में दोस्ती होगी,
कुछ से दुश्मनी भी होगी,
पर तुम कितने शिद्द्त से निभाते हो,
यही सबको याद होगी।

पत्थर की दुनिया ज़ज्बात नहीं समझती,
दिल में क्या है वो बात नहीं समझती,
तन्हा तो चाँद भी है सितारों के बीच
पर चाँद का दर्द वो रात नही समझती.

जो है उसमें खुश रहो
मैं हमेशा यहीं सोचूंगा,
मरने के बाद दूसरी दुनिया में
मैं जन्नत को नहीं खोजूंगा।

खुशनसीब होते हैं बादल,
जो दूर रहकर भी जमीन पर बरसते हैं,
और एक बदनसीब हम हैं
जो एक ही दुनिया में रहकर भी मिलने को तरसते हैं.

ये दुनिया है यहां हर चीज बदलती है,
इंसान बदलते है, मकान बदलते है,
अगर मुराद पूरी न हो सके
तो भगवान भी बदलते हैं.

चंद सिक्को में खरीदी है,
इस दुनिया की खुशियां,
वो बचपने फिर लौटकर आता नहीं,
करोड़ो देकर उन खुशियों को खरीद पाता नहीं।

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
बल्कि वो हैं जो दिल से निभाया जाए.

तुम्हारी हर अदा पर नजर रखते हैं,
मोहब्बत की दुनिया का हम भी खबर रखते हैं.

इसमें भी रब बसता है, उसमे भी खुदा का साया है,
दुनिया उसकी महफ़िल है, फिर कौन यहाँ पराया है.

बड़े शौक से गम को सुनती है ये दुनिया,
कोई गम में हो तो मुँह फेर लेती है ये दुनिया।

जब दिल की दुनिया बर्बाद होती है,
तब इश्क़ के कर्ज से रूह आबाद होती है.

ये दुनिया जज्बातों को तराजू पर तोलती है,
जेब में पैसा हो तो बाते बड़ी मीठी-मीठी बोलती है.

जालिम दुनिया में जरा संभल कर रहना मेरे यार,
यहाँ पलकों पे बिठाया जाता हैं नजरों से गिराने के लिए.

दुनिया का यह दस्तूर मुझे जरा भी नहीं भाता है,
जख्म उसको मिलता है जिसे सहना आता है.

अक्सर उनकी ख्वाहिशों को दफनाकर,
दुनिया को मिलती है ख़ुशी किसी को हराकर।

दिल की दुनिया को खामोश मत रखना,
तकलीफ़ होगी पर हमेशा सच ही कहना।

सौ बार चमन महका सौ बार बहार आई,
दुनिया की वही रौनक दिल की वही तन्हाई.

बुरे ख्यालों से ये दुनिया नहीं जलती हैं,
यहां हवाएं भी खुदा के इशारे से चलती हैं.

दुःख, दर्द, गम, आंसू और फ़रियाद है,
पता नहीं इस दुनिया में कितने लोग आजाद हैं.

दुनिया जिसे कहते हैं जादू का खिलौना है
मिल जाए तो मिट्टी है खो जाए तो सोना है

दुनिया के मालिक एक एहसान कर,
जो परेशान है उसे और न परेशान कर.

This picture was submitted by Smita Haldankar.

More Pictures

  • Mandir Masjid Hindi Shayari

Leave a comment