Funny Good Morning Quotes In Hindi

Funny Good Morning Quotes In HindiDownload Image
हमारे टूथपेस्ट में है, लॉग, तुलसी,
मुलेठी, नीम,चंदन,
पता नहीं चल रहा सूरज ने दरवाजा खोला
और किरणों का आगाज किये है.
आप है हमारे अच्छे दोस्त,
इसलिए हमने आपको याद किया है…
“गुड मॉर्निंग दोस्तों”

सपनो के जहान से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जगा जाओ,
चाँद तारो को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों में खो आओ…
“गुड मॉर्निंग दोस्तों”

मून ने बंद की लाइटनिंग.
Sun ने शुरू की शाइनिंग.
मुर्गे ने दे दी वार्निंग.
की हो गयी है मॉर्निंग तो हम बोल दे.
“आपको गुड मॉर्निंग?”

हर दिन अपनी जिंदगी को एक नया खवाब दो,
चाहे पूरा न हो पर, आवाज़ तो दो,
एक दिन पुरे हो जायेगे सारे ख्वाब तुम्हारे,
सिर्फ एक शुरुआत तो दो,
गुड मॉर्निंग बोले तो सुप्रभात आप सभी को

ट्विंकल-ट्विंकल लेज़ी स्टार,
कितना सोयेगा? उठ जा यार,
अप अबोव द वर्ल्ड सो हाई,
सन रायज इन द स्काई,
उठ जा जल्दी पिले चाय
रीड द पोस्ट एंड से मी हाय….
“गुड मॉर्निंग”

अब सूरज की किस्मत ही देख लो
आता है ऊषा के साथ, रहता है किरण के साथ,
रहता है संध्या के साथ, और सोता है निशा के साथ।
जागो प्यारे, अब तो जाग जाओ….
“गुड मॉर्निंग ”

कौन डॉक्टर कहता है?
सुबह जल्दी उठने से उम्र बढ़ती है?
मुर्गा जल्दी उठता है, और शाम तक शहीद हो जाता है.
“जागो भारत जागो वहम से बचो आराम से उठो“

अर्ज किये है !!!!
चाय के कप से उठता धुए में तेरी शक्ल नज़र आती है
ऐसे खो जाते है तेरे ख्याल में की
अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है…
गुड मॉर्निंग दोस्तों

देर मैंने ही लगाई पहचानने में ए भगवन
वरना तूने जो दिए उसका तो कोई हिसाब ही नहीं,
जैसे जैसे में सर को झुकता चल गया,
वैसे वैसे तू मुझे ऊपर उठाता चला गया …
“गुड मॉर्निंग दोस्तों”

क्या मौसम आया है,
हर तरफ पानी ही पानी लाया है,
वरना लोग कहेगे बरसात हुई नहीं,
और मेंढक निकल आया है….
“गुड मॉर्निंग “

बचपन मे सबसे ज्यादा दुख तब होता था,
जब रात मे आया हुआ बुखार,
सुबह स्कूल जाने के ठीक पहले ही उतर जाता था.
“गुड मॉर्निंग ”

मैं उससे बोली, मुझे Cool लड़के पसंद है,
वो कमीना रात से से फ्रीज में बैठा है,
बाहर निकल आ सुबह हो गयी …
“गुड मॉर्निंग दोस्तों“

सुबह से बैठी हूँ उसके इंतजार में?
कमीना घोड़े बेच कर सो रहा,
देख रहा सपना, पड़ोसन के प्यार में.

मैंने भगवान से पूछा:
मुझे रात को नींद क्यू नहीं आती,
भगवान ने कहा:
प्यार होने की एक्टिंग ना कर दोपहर में तू खूब सोती हैं.
उठ जा सुबह हो गयी तेरा आशिक तेरा इंतज़ार कर रहा।

ए दोस्त, तेरी खातिर दुनिया छोड़ दूँगा,
पर तूने मेरा साथ छोड़ा तो में तेरी टांगें तोड़ दूँगा…
“गुड मॉर्निंग दोस्तों“

जब तुम सुबह सुबह गुड मॉर्निंग बोलने आते हो
तो दिल करता हैं आंख बंद किये किये ही तुम्हे कास के थप्पड़ मार दू
और फिर से सो जाऊ….
“गुड मॉर्निंग “

आप ना होते तो हम खो गये होते,
हम आपनी ज़िंदगी से रुसवा हो गये होते,
ये तो आप को गुड मॉर्निंग कहने क लिए उठे है,
वरना हम तो अभी भी सो रहे होते.

कमियाँ तो बहुत हैं मुझमे,
पर कोई निकाल कर तो देखो,
थोबड़ा न सुजा दू तो कहना ।।
अब उठ जाओ वरना You का मुँह सुजा दूंगा।।
गुड मॉर्निंग

जिंदगी का खेल शतरंज से भी मज़ेदार होता है,
लोग हारते भी है तो अपनी ही रानी से….
“गुड मॉर्निंग “

आदमी कभी भी इतना झूठा नहीं होता
अगर औरतें इतने सवाल न करती,
सच कहा ना दोस्तों …
“गुड मॉर्निंग दोस्तों“

स्टेटस पढ़ने के अलावा
कुछ और भी काम हैं के नहीं।
चल अब उठ जा सुबह हो गयी
चल गुड मॉर्निंग बोल.…
“गुड मॉर्निंग ”

इतना भी मत घुमा ऐ जिन्दगी
मै शहर का शायर हु
कोई MRFका टायर नही….
“गुड मॉर्निंग “

अंग्रेजी की किताब बन गई हो तुम,
पसंद तो आती हो पर समझ् मे नही,
उठ जा महारानी सूरज निकल आया.
“गुड मॉर्निंग दोस्तों”

पढ़ना लिखना त्याग, नक़ल से रख आस,
ओढ़ रजाई सो जा बेटा, रब करेगा पास….
“गुड मॉर्निंग “

कुछ लोगो को मेरी याद तब आती है,
जब चमत्कार वाले मैसेज को भेजने के लिए 11 लोग नही मिलते है…
“गुड मॉर्निंग दोस्तों“

वो लोग भी अलग दुनिया के होते हैं,
जो सोते हुए इंसान को उठा कर पूछते हैं
“भाई सो रहे थे क्या”

मेरी हर गलती ये सोच कर माफ़ कर देना दोस्तों,
की तुम कौन से शरीफ हो.
“गुड मॉर्निंग”

कोई आपको बेवकूफ कहे तो,
आप दुखी मत होना,
अफ़सोस मत करना,
रोना भी नहीं, डरना भी नहीं,
हिम्मत से चेयर पर बैठ के सोचना की-
“इसको पता कैसे चला”?

नमस्कार, Good Morning
ये हमारी सूर्य उदय SMS सेवा है..
इस में हम सोये हुए
आलसी लोगो को जगाते है, और बाद में
Good Morning बोल कर
खुद सो जाते है…
“गुड मॉर्निंग दोस्तों”

काम ऐसा करो की TV पे आओ,
CCTV पे नहीं….
“गुड मॉर्निंग ”

जाने कब आयेगा वो दिन
जब हम दोनो, एक ही बात पर लड़ेगे कि
लड़का होगा या लड़की….
“गुड मॉर्निंग ”

क्या फायदा ऐसे Google का
जिसे यह भी नही पता की Exam मैं कौन से Questionआयेंगे…
“गुड मॉर्निंग दोस्तों”

अगर है इश्क तो बता दो,
या अगर नहीं है तो दफा हो….
“गुड मॉर्निंग”

सभी को 72 % गुड मॉर्निंग
(28% GST काटकर )
“गुड मॉर्निंग”

मैं तो सुबह-सुबह बस चिंगारी लगाता हूँ
ये आग तो ससुरी अपने आप लग जाती है.
“गुड मॉर्निंग ”

एक जमाना था जब प्यार में लोग “अमर” होते थे,
फिर समय आया लोग प्यार में “अँधे”हो जाते थे,
अब तो समय वो है जब प्यार में लोग “तोतले”हो जाते हैं।
“अले मेला बाबू, गुच्छा हो गया”

कितना खुश किस्मत होगा वो घर,
जिस घर की बहूँ मैं बनूँगी.
“गुड मॉर्निंग “

ताजमहल तो हम आज भी बना सकते हैं,
पर हम जल्दी कंगाल हो जायेगें,
क्यूँकी हर गली में हमारी
एक मुमताज जो रहती हैं…
“गुड मॉर्निंग दोस्तों”

This picture was submitted by Smita Haldankar.

See More here: Good Morning Hindi

Tag:

More Pictures

  • Good Morning Khushi Quotes In Hindi
  • Good Mornig Lovely Hindi Quote Picture
  • Good morning Smile Quotes Images In Hindi
  • Lovely Morning Hindi Shayari Picture
  • Good Morning Tea Shayari Awesome Picture
  • Beautiful Morning Zindagi Message
  • Good Morning Hindi Friends Shayari Best Pic
  • Wonderful Morning Hindi Shayari Picture

One Comment on “Funny Good Morning Quotes In Hindi”

tentaran says:

ha ha ha! very Funny good morning wishes are here. Really happy to read qoutes, thanks for making my day.

Leave a comment