Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Download Image
जब महात्मा गांधी का जन्म दिवस आता हैं,
हृदय शत-शत नमन करने को झुक जाता हैं.
सत्य-अहिंसा का पाठ पढ़ाया है,
बापू ने पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है.
सत्य-अहिंसा की ताकत समझे और दुनिया को समझायें,
आपको सपरिवार गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनायें.
जो सत्य-अहिंसा के दम पर
अपने जीवन का हर विजय पाता है,
जो हर मुश्किल घड़ी में धैर्य को अपनाता है,
वही महात्मा गाँधी कहलाता है.
सत्य का तेल अंहिसा की बाती,
अमर ज्योति जलती रहे,
तेरे पदचिन्हों पर बापू,
दुनिया सारी चलती रहे.
Gandhi Jayanti Shayari
सच्चाई का शस्त्र लेकर,
और अहिंसा का अश्त्र लेकर,
तूने देश अपना बचाया ,
गोरों को था दूर भगाया,
दुश्मन से प्यार किया,
मानव पर उपकार किया,
गाँधी करते तुझे नमन,
तुझे चढ़ाते प्रेम-सुमन।
Happy Gandhi Jayanti
जितने लोग गांधी के खिलाफ़ बोल रहे है,
सब उनकी तस्वीर जेब में लिए घूम रहे है.
हैप्पी गाँधी जयंती
धोती वाले बापू की
ये ऐसी एक लड़ाई थी,
न गोले बरसाये उन्होंने
न बन्दूक चलाई थी
सत्य-अहिंसा के बल पर ही
दुश्मन को धूल चटाई थी.
हैप्पी गाँधी जयंती
कहाँ गयी वो तेरी अहिंसा,
कहाँ गया वो प्यार,
गांधी तेरे देश में
ये कैसा अत्याचार.
Happy Gandhi Jayanti
महानायक वो आजादी का
अटल अहिंसावादी था,
गोरों को भारत से मार भगाया
जिसके तन पर वस्त्र खादी था.
सत्य और अहिंसा के ताकत को जिसने समझाया,
इसका प्रयोग कर पूरी दुनिया को दिखाया.
हैप्पी गाँधी जयंती
राष्ट्रपिता है गांधी जी,
महात्मा है गांधी जी,
साबरमती के संत भी कहलाते है गांधी जी,
बिना शस्त्र उठाये देश को आजादी दी
अहिंसा की राह पर सदा चले गांधी जी.
दे दी हमे आज़ादी
बिना खडग बिना ढाल
साबरमती के संत
तूने कर दिया कमाल
Happy Gandhi Jayanti
अहिंसा का पुजारी,
सत्य की राह दिखने वाला,
ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें,
वो बापू लाठी वाला.
Gandhi Jayanti Shayari
गांधी जी के सपनों को फिर से सजाना हैं,
लहू का एक-एक कतरा देकर इस देश को बचाना हैं,
बहुत गाये आजादी के गीत हमने
अब हमें भी दिल से देशभक्ति का फ़र्ज निभाना हैं.
गाँधी जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं
अहिंसा का वो पुजारी,
जिसने हिम्मत नहीं हारी,
कुर्बान कर दी अपनी जान को
जिसका जन जन है आभारी.
Happy Gandhi Jayanti
दुबला-पतला साधारण सा वेश था,
वो कभी नहीं करते थे अभिमान
खादी की एक धोती पहनते थे
जो बढ़ाती थी बापू की शान.
Happy Gandhi Jayanti
गांधी जयंती पर पूरी दुनिया से यहीं कहना है,
जिन्दगी का हर जंग सत्य और अहिंसा से जीतना है.
हैप्पी गाँधी जयंती
रघुपति राघव राजाराम
पतित पावन सीताराम
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम
सबको सन्मति दे भगवान
देश के लिए जिसने ऐशो आराम को ठुकराया था
त्याग विदेशी वस्त्र उसने खुद ही खादी बनाया था
पहन के काठ के चप्पल जिसने आजादी का गीत गाया था
देश का था वो अनमोल दीपक जो महात्मा कहलाया था
हैप्पी गांधी जयंती
जब जन जन बोला सत्य अहिंसा की बोली,
तब गली-गली जली विदेशी कपड़ो की होली.
हैप्पी गाँधी जयंती
गांधी एक विचार है,
विचार कभी मर नहीं करते हैं,
गांधी हमारे दिलों-दिमाग में
हमेशा जिन्दा रहेंगे.
Happy Gandhi Jayanti
देखो कहीं बरबाद ना होए ये बगीचा
इसको हृदय के खून से बापू ने है सींचा
हम लाए हैं तूफ़ान से कश्ती निकाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों सम्भाल के
हैप्पी गांधी जयंती
जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का
पग-पग लगता डेरा
वो भारत देश है मेरा
Gandhi Jayanti Shayari in Hindi
कर्म ही मेरी पूजा हैं,
खादी मेरी शान है,
सच्चा मेरा करम है
और हिन्दुस्तान मेरी जान हैं.
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर देखों,
तुम्हारी जिन्दगी में आएगी बहार ही बहार,
गांधी जयंती पर दिल खोलकर करों जय जय कार.
ओ परम तपस्वी परम वीर,
ओ सुकृति शिरोमणि, ओ सुधीर,
कुर्बान हुए तुम, सुलभ हुआ सारी दुनिया को ज्ञान,
बापू तुम हो महान, जन्मदिवस पे हम आपको करें शत-शत प्रणाम.
अंग्रेजों के सामने झुके नहीं,
ख़ुद से उनको ये आस था,
शरीर में ताकत नहीं थी,
पर मन में आजादी का विश्वास था.
Happy Gandhi Jayanti
बापू पर शायरी
गांधी जी के ख़्वाबों को सच कर दिखाना है
देकर लहू का कतरा इस देश को बचाना है
बहुत भाषण दिया और आजादी के गाने गायें
परअब हमें भी देशभक्ति का फ़र्ज़ निभाना है
हैप्पी गाँधी जयंती
भारत के गौरव, भारत की शान
गांधी जी थे व्यक्ति महान
दुश्मन भी जिसका करते थे मान
भारत का जन जन जिसका करता है सम्मान
ऐसे महात्मा गांधी के चरणों में मेरा शत शत प्रणाम.
हैप्पी गाँधी जयंती
जिन्दगी में तुम अपने हमेशा ये याद रखना,
सत्य और अहिंसा के जज्बात रखना.
हैप्पी गाँधी जयंती
This picture was submitted by Smita Haldankar.
Tag: Smita Haldankar