Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi

Ganesh Chaturthi Quotes in HindiDownload Image
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी,
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं

जय गणपति सद्गुण सदन, करि वर बदन कृपाल।
विघ्न हरण मंगल करण, जय जय गिरिजालाल।

हार चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा,
लड्डूउन का भोग लगे संत करे सेवा …

गणेश की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है। …

गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला-भाला है। …

सबके लाडले गणपति प्यारे,
तुम शिव बाबा की आंखों के तारे,
मेरी आंखों में तेरी सुंदर मूरत,
चंदा सी चमके तेरी प्यारी सूरत।

रिद्धि- सिद्धि के तुम हो दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता,
तुझमें ज्ञान- सागर अपार,
प्रभु कर दे मेरी नैया पार।
पूरक का नहीं… हो परमात्मा का अर्चन,
मूरत का नहीं… हो नकारात्मकता का विसर्जन।

भक्ति गणपति। शक्ति गणपति। सिद्दी गणपति,
लक्ष्मी गणपति, महा गणपति,
हैप्पी गणेश चतुर्थी

रूप बड़ा निराला, गणपति मेरा बड़ा प्यार।
जब कभी भी कोई आई मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हाल कर डाला।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।

गणेश की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार,
कुछ न कुछ उन्हें ज़रूर मिलता है।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!

जब भी आते हैं, खुशियां दे जाते हैं, जब भी आते हैं,
आशीर्वाद का तोहफा लाते हैं, जब भी आते हैं,
सफलता का मार्ग देते हैं, ऐसे देवों के देव को प्रणाम.
गणपति बप्पा मोरया …

करके जग का दूर अंधेरा,
आई सुबह लेकर साथ खुशियां
गणपति जी की होगी कृपा,
है सब पर आशीर्वाद उनका।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!

This picture was submitted by Smita Haldankar.

Leave a comment