Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Download Image
क्रोध और आंधी दोनों बराबर है, शांत होने के बाद ही पता चलता है की कितना नुकसान हुआ।
गुड मॉर्निंग
क्रोध में भी जो अपनी वाणी पर संयम रखें।
संसार का सबसे बड़ा ज्ञानी वही होता है।।
गुड मॉर्निंग
मन साफ रखो, रखो इरादे नेक,
मत करो क्रोध, वरना खो दोगे विवेक.
गुड मॉर्निंग
सुनाने की हिम्मत है तो सुनने की भी हिम्मत रखो ना।
दिल में जज़्बात है तो दूसरों के भी जज़्बात को समझो ना।।
गुड मॉर्निंग
क्रोध में भी जो अपनी वाणी पर संयम रखें।
संसार का सबसे बड़ा ज्ञानी वही होता है।।
गुड मॉर्निंग
क्रोध में हो तो जवाब ना दो, बहुत खुश हो तो कभी वादा न करों और दुखी मन हो तो कोई फैसला ना करों..!!
गुड मॉर्निंग
मनुष्य सुबह से शाम तक काम करके उतना नहीं थकता, जितना क्रोध और चिंता से एक क्षण में थक जाता हैं..!!
गुड मॉर्निंग
जब सहनशीलता की सीमा पार करती है,
तब प्रतिशोध की चिंगारी उठती है ।
यह चिंगारी क्रोध की ज्वाला बन जाती है,
और फिर ज्वाला कहाँ देखती है कि,
अपना घर जल रहा है, या दुश्मन का ।
गुड मॉर्निंग
क्रोध वो ज़हर है जिसे आप स्वयं पीकर,
दूसरो को मारने की चेष्टा करते हैं ।।
गुड मॉर्निंग
समझा ना सुना कुछ भी ना गुना
डर वहम से बस आक्रोश बुना
फिर चलीं गोलियाँ जवानों पे
मासूमों पे इन्सानों पे
हम देश बचाने निकले थे
देश पर हथियार चला बैठे
हम देश सुरक्षित करने में
विश्वास देश का गंवा बैठे।
गुड मॉर्निंग
माचिस किसी दूसरी चीज को
जलाने से पहले खुद को जलाती है,
इसी तरह गुस्सा पहले आपको
बर्बाद करता है फिर दूसरे को!!
गुड मॉर्निंग
काश मैं ख़ुद को इस काबिल बना पाती।
अपनी भावनाओं को दिल में छुपा पाती।।
गुड मॉर्निंग
क्रोध एक ऐसा तेजाब है… जो जिस चीज पे डाला जाता है, उससे ज्यादा उस पात्र को ही नुकसान पहुॅंचाता है, जिसमें वह रखा जाता है!!
गुड मॉर्निंग
क्रोध एक स्थिति है… जिसमें जीभ मन से अधिक तेजी से काम करती है..!!
गुड मॉर्निंग
क्रोध एक शक्ति नहीं
लेकिन, शांति एक महान शक्ति है..
ऐसे वैसे बात करने को शक्ति चाहिए ही नहीं,
लेकिन, मौन रहने को शक्ति चाहिए…
गुड मॉर्निंग
क्रोध का भाव हमेशा क्रोधी को
ज्यादा नुकसान पहुँचाता है बजाय
उसके जिस पर वो क्रोधित हो रहा है
गुड मॉर्निंग
यदि आप सही है तो… आपको गुस्सा होने की जरूरत नहीं…!! और यदि आप गलत है तो… आपको गुस्सा होने का कोई हक नहीं…!!
गुड मॉर्निंग
क्रोध एक प्रचंड अग्नि है, जो मनुष्य इस अग्नि को वश में कर सकता है वह उसे बुझा देगा, जो मनुष्य अग्नि को वश में नहीं कर सकता वह स्वयं अपने को जला लेगा!!
गुड मॉर्निंग
थोड़ा प्रेम गिरवी रखकर, मैं क्रोध लेने निकला हूँ
मुझ पर हुए हर सितम का प्रतिशोध लेने निकला हूँ।
गुड मॉर्निंग
देखा सुना है कि प्याज की तासीर गरम होती है
कोई खा कर क्रोध करता है तो कोई देख कर भी !
हिंसा भी हिंसा ही है शारीरिक हो या विचारात्मक
मुझे भी काबू पाना है अभी स्व अर्थी विचारों पर !
गुड मॉर्निंग
गुस्से में बोला गया एक कठोर शब्द
इतना जहरीला बन सकता है,
कि आपकी हजार प्यारी बातों को
एक मिनट में नष्ट कर सकता है!
गुड मॉर्निंग
माचिस किसी दूसरी चीज को जलाने से पहले खुद को जलाती हैं.. गुस्सा भी एक माचिस की तरह है.. यह दुसरो को बरबाद करने से पहले खुद को बरबाद करता है!!!
गुड मॉर्निंग
जिन्हें अपनी शब्दों में बात कहना नहीं आता
अर्थात् अपना दृष्टीकोण समझाना नहीं आता
वास्तव में उन्हें ही अधिक क्रोध आता है!
गुड मॉर्निंग
क्रोध आने पर चिल्लाने के लिये
ताकत नहीं चाहिए
मगर क्रोध आने पर
चुप रहने के लिए बहुत ताकत चाहिए!
गुड मॉर्निंग
क्रोध की सीमा तय नहीं कर पाता जब ज़हन,
दिल में एक कंपन सी उठ जाती है तब।
शरीर में उथल पुथल मच जाती है,
और बेकरार हो जाता है मन।
गुड मॉर्निंग
ग़म क्रोध जो पी गया !
समझों वो जी गया !
गुड मॉर्निंग
This picture was submitted by Smita Haldankar.
Tag: Smita Haldankar