Good Morning Gautam Buddha Quotes In Hindi

Good Morning Gautam Buddha Quotes In Hindi

Download Image Good Morning Gautam Buddha Quotes In Hindi

श्वास और विश्वास अलग-अलग नाम हैं लेकिन काम एक जैसा ही है श्वास जाय तो जिस्म खत्मऔर विश्वास जाय तो रिश्ता खत्म. सुप्रभात

सदा अपनी मस्तिष्क को शांत रखो, और सब चीजों को धीरे-धीरे स्वीकार करो। – गौतम बुद्ध

जितना हो सके, अपने दिए हुए वचनों का पालन करने का प्रयास करो। – गौतम बुद्ध

जो कुछ भी हो रहा है , वह तुम्हारे मन पर निर्भर करता है, इसलिए अपने मन को सदा शुद्ध रखो। – गौतम बुद्ध

अपनी आंतरिक शांति को खोजो, क्योंकि वही सच्ची सुख की जड़ है। – गौतम बुद्ध

जितना संभव हो सके, दूसरों के लिए करुणा भाव बनाए रखो। – गौतम बुद्ध

” अगर आप अपने लक्ष्य में कामयाब
होना चाहते हैं तो खुद पर विश्वास रखना आवश्यक है “

” विश्वास के बिना प्रेम असंभव है
और प्रेम के बिना ईश्वर का मिलना भी असंभव है “

” आपका अतीत कितना ही कठीन क्यो न
हो आप हमेशा एक नई शुरुआत कर सकते है “

” जो व्यक्ति लगातार शिकायत करता रहता है
वास्तव में वह जिंदगी में कभी खुश नहीं रह सकता “

” प्रसन्नता का कोई मार्ग नहीं है
बल्कि प्रसन्नता ही एक मार्ग है “

” जब आपका अंधविश्वास आपकी
शिक्षा पर हावी होने लगे तो समझ
लीजिए आप मानसिक गुलाम बन रहे हैं “

कोई भी पुरुष अपने कर्मों से महान
बनता है, अपने जन्म से नहीं।

” दुनिया नहीं जानती कि हम
सभी का अंत यहीं पर होना है।
लेकिन जो लोग इस सच को जानते हैं
उनके सारे झगड़े एक ही बार में खत्म हो जाते हैं “

” हर दिन एक नया दिन होता है
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बीता हुआ कल
कितना मुश्किल था हर दिन का एक नया
सवेरा एक नई उम्मीद लेकर पैदा होता है “

” जिस प्रकार बूंद – बूंद पानी से
घड़ा भरता है उसी प्रकार एक बुद्धिमान
और अच्छा व्यक्ति थोड़ा-थोड़ा इकट्ठा
करके स्वयं को अच्छाई से भर देता है “

” अगर आप अपने जीवन में असफल है
तो इसका ये अर्थ है कि आप अपने
लक्ष्य के प्रति ईमानदार नहीं है “

Buddha Hindi Good Morning

Download Image Buddha Hindi Good Morning

सुप्रभात
आपकी खुशी इस पर निर्भर नहीं करती कि आपके पास क्या है बल्कि आपकी खुशी इस पर निर्भर करती है कि आप क्या सोचते हैं.

क्रोध के साथ नहीं, प्यार और समझदारी के साथ कार्रवाई करो। – गौतम बुद्ध

बुद्धि के साथ बोलो, धैर्य के साथ सुनो, सत्य के साथ काम करो। – गौतम बुद्ध

अपने अन्दर के दुख का कारण स्वयं का मन है,इसलिए अपने मन को नियंत्रित करो। – गौतम बुद्ध

किसी को दोषी नहीं मानो, न किसीको आपके दोषी मानो। – गौतम बुद्ध

जो अपने दुःख को नष्ट करता है, वे दुसरो को भी सुख दे सकता है। – गौतम बुद्ध

इस दुनिया में किसी भी इंसान की
मदद करने के लिए धन की नहीं बल्कि
एक अच्छे मन की जरूरत होती है।

” जब किसी के संगत से आपके विचार शुद्ध
होने लगे तो आप समझ लीजिए की वह कोई
साधारण व्यक्ति नहीं है “

” दुनिया का सबसे अच्छा तोहफा है
‘वक्त’ क्योंकि जो वक्त बीत गया है
वह कभी भी लौटकर नही आएगा “

” परमात्मा कभी किसी का भाग्य
नही लिखते बल्कि मनुष्य की सोच ,
व्यवहार और उसका कर्म उसका भाग्य लिखते है “

” मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है
क्रोध इसलिए मनुष्य को अपने
क्रोध‌ पर नियंत्रण रखना चाहिए “

” आपके बड़े से बड़ा दुश्मन भी आपको
उतना नुकसान नहीं पहुंचा सकता, जितना
नुकसान आपके अनियंत्रित विचार आपको पहुंचाते हैं “

” अतीत में ध्यान केंद्रित मत कीजिए
और ना ही भविष्य के लिए सपना देखिए
बल्कि अपने दिमाग को वर्तमान क्षण में
केंद्रित कीजिए यही खुश रहने का मार्ग है “

“यदि आप सही है तो कुछ लोग आपसे
नफरत करेंगे क्योंकि सभी लोग सच नहीं सह पाते।“

” आप अपने विचारों को बदले निश्चित
रूप से यह विचार आपके जीवन को बदल देंगे “

” आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते
लेकिन आप अपनी आदतों को बदल सकते हैं
और निश्चित रूप से ये आदतें आपका भविष्य बदल देगी “

” अगर आप सच में स्वयं से प्रेम करते हैं
तो आप कभी भी दूसरों को दुख नहीं पहुंचा सकते “

Buddha Motivational Suprabhat

Download Image Buddha Motivational Suprabhat

सुप्रभात
तुम अपने भविष्य की चिंता मत करो, वर्तमान में जीओ और अपने वर्तमान को सुधारों, तुम्हारा भविष्य अपने आप सुधर जाएगा

जीवन की शिक्षा यह है कि सब कुछ अस्थायी है, इसलिए आत्मा को स्थिर रखो। – गौतम बुद्ध

जिसे हासिल करने की इच्छा नहीं होती, उसे खोने का डर नहीं होता। – गौतम बुद्ध

जीवन अनिश्चितता का एक नाम है। इसीलिए समय के साथ बढ़ते रहो | – गौतम बुद्ध

सभी मनुष्यों के बीच में कोई अंतर नहीं होता। इसिलए कभी अंतर ढूँढना बंद करो | – गौतम बुद्ध

दुःख उत्पन्न करने वाली चीजों से अलग रहें। इससे मनुष्य मे सुख प्राप्त होगा | – गौतम बुद्ध

क्रोध में हजारों शब्दो को गलत
बोलने से अच्छा, मौन वह एक
शब्द है जो जीवन में शांति लाता है।

मुश्किले चाहे हजार हो
अगर मन में संकल्प
हो तो हर काम संभव है..!!

” जो व्यक्ति अपने जीवन को
ईमानदारी से जीता है उसे मृत्यु से
भय नहीं लगता यही जीवन का सत्य है “

” अगर आप बुराई से दूर रहना चाहते हैं
तो इसका एक ही मार्ग है आप अपने जीवन
में अच्छे विचारों को आने दीजिए “

” जो व्यक्ति दूसरो से प्यार नहीं करता है
उसके पास खुश रहने का कोई भी कारण नही होता “

” मनुष्य अपने जन्म और कूल से नहीं
बल्कि अपने कर्मों से शुद्ध और ब्राह्मण होता है “

“हार मत मानो, क्योंकि शुरुआत
हमेशा सबसे कठिन होती है।“

” शांतिप्रिय लोग आनंदमय जीवन
व्यतीत करते हैं उन पर हार या जीत
का कोई प्रभाव नहीं पड़ता “

” हमें हमारा जीवन तब कठिन लगने लगता है
जब हम स्वयं को बदलने की बजाय परिस्थितियों
को बदलने का प्रयास करते हैं “

” मंजिल और लक्ष्य को पाने के
लिए यात्रा अच्छी होनी चाहिए “

” इस पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कीमती है
‘समय’ इसलिए इसे बर्बाद ना करें नहीं तो
अंत में आपको पछतावे के अलावा कुछ नहीं मिलेगा “

Buddha Suprabhat Messages

Download Image Buddha Suprabhat Messages

सुप्रभात
जो व्यक्ति थोड़े में ही खुश रहता है सबसे अधिक खुशी उसी के पास होती है इसलिए आपके पास जितना है उसी में खुश रहिए.

अपने अवचेतन मन को साधना द्वारा नियंत्रित करें। ताकि आप किसी भी लक्ष्य कि प्राप्ति कर सको | – गौतम बुद्ध

यदि कोई व्यक्ति थोड़े से सुख में खुश रह सकता है, तो उससे अधिक ख़ुशी वाला व्यक्ति कोई नही होगा | – गौतम बुद्ध

जो व्यक्ति दुसरो की बुराइयों को बताने में लगता है। वो व्यक्ति कभी सुख और शांति से नही रह पाता है। – गौतम बुद्ध

जो व्यक्ति क्रोध को त्याग कर शांति के मार्ग में जाता है। वह सभी विकारों से दूर होते रहता है। – गौतम बुद्ध

क्रोध दूसरों के लिए आग है, लेकिन खुद के लिए विष है। इसीलिए क्रोध को नियंत्रित करना सीखो | – गौतम बुद्ध

” हजारों खोखले शब्दों को बोलने से
अच्छा है एक वो शब्द, जो शांति लाये “

जो व्यक्ति अपने निंदा सुनने के बाद
भी शांत रहता है वह संपूर्ण जगत पर
विजय प्राप्त कर सकता है।

” जिस व्यक्ति का मन एकाग्र होता है
वही चीजों को उनके सही स्वरूप में देख पाता है “

” इस संसार में कुछ भी स्थयी नहीं है
इसलिए कभी भी अहंकार न करे। “

तीन चीजें लंबे समय तक छिप
नहीं सकती: सूर्य, चंद्रमा और सत्य।

” इस संसार में कोई भी चीज कभी
भी अकेले मौजूद नहीं हो सकती हर
एक चीज का संबंध दूसरी चीजों से होता है “

” अकेले रहना बहुत अच्छा है, बजाय
उन लोगो के साथ के जो आपके प्रगति
के मार्ग में बाधा डालते हैं “

“हमें अपने द्वारा की गयी गलतियों
की सजा तुरंत भले न मिले लेकिन
समय के साथ कभी न कभी अवश्य मिलती है।“

” अपने शरीर को स्वस्थ रखना आपका कर्तव्य हैं
क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही शांत मन का वास होता है “

” क्रोध को पाले रखना गर्म कोयले
को किसी और पर फेंकने की नियत
से पकड़े रहने के समान है इसमें मनुष्य
स्वं‌‌य जलता रहता है

” स्वयं के मन पर विजय प्राप्त
करना लाखों शत्रुओं पर विजय
प्राप्त करने से बेहतर है “

Buddha Suprabhat Quotes

Download Image Buddha Suprabhat Quotes

सुप्रभात दुनिया में कोई भी चीज कितनी भी कीमती क्यों ना हो लेकिन नींद, आनंद और शांति से किमती कुछ भी नहीं.

प्रेम से बोलो, सत्य बोलो, शांति में रहो। इसी से शिक्षा का आरम्भ होगा | – गौतम बुद्ध

स्वयं को अधिक से अधिक शिक्षित बनाओ,और फिर उसे दूसरों के साथ साझा करो। – गौतम बुद्ध

” आप जैसा सोचते हैं आप बिल्कुल
वैसे ही बनते हैं इसलिए अच्छा बनने
के लिए हमेशा अच्छा सोचिए “

बुराइयों से दूर रहने के लिए
अच्छाई का विकास कीजिए
और अपने मन को अच्छे
विचारों से भर लीजिए।

” जिसने अपने मन को वश में कर
लिया उसने शांति को प्राप्त कर लिया “

जो व्यक्ति जितना अधिक शांत होता है वो
उतनी ही गहराई से अपनी बुद्धि का प्रयोग करता है ।

” अगर आप अपनी जिंदगी को बेहतर
बनाना चाहते है तो आप हमेशा अच्छे
लोगों की संगत में रहे “

किसी भी चीज में हार मत मानो क्योंकि
हमेशा याद रखना कि शुरुआत हमेशा कठिन होता है।

” यदि मनुष्य शुद्ध जीवन जीते है
तो कोई भी चीज उसे नष्ट नहीं कर सकती “

” अगर आप अंधेरे में डूबे हुए हैं
तो आप रोशनी की तलाश कीजिए
अवश्य ही वह आपको अंधेरे से निकाल लाएगा “

“भले ही एक व्यक्ति की मदद करने
से दुनिया नहीं बदल सकती लेकिन
यह उस व्यक्ति की दुनिया को बदल सकता है।“

” महात्मा बुद्ध कहते हैं कि क्रोध को
प्यार से स्वार्थ को उदारता से, बुराई को
अच्छाई से और छोटे व्यक्ति को सच्चाई
से जीता जा सकता है “

” जो व्यक्ति सिर्फ बोलता रहता है
वह ज्ञानी नहीं कहलाता बल्कि जो
व्यक्ति शांतिपूर्ण, प्रेमपूर्ण और निर्भय है
वास्तव में वही ज्ञानी है “

” जो अपने जीवन को सच्चाई और
ईमानदारी के साथ जीता है उन्हें जीवन
में कभी भी मृत्यु का भय नहीं होता “

” मनुष्य कितना ही गोरा क्यों ना हो
परंतु उसकी परछाई हमेशा काली होती है
इसलिए यह अहंकार मत कीजिए कि सिर्फ में ही श्रेष्ठ हूं “

” क्रोध को प्यार से, बुराई को अच्छाई
से ,स्वार्थ को उदारता से और झूठे व्यक्ति
को सच्चाई से जीता जा सकता है “

” अगर आप सही दिशा है मैं है
तो चिंता मत कीजिए बल्कि उस
दिशा में चलते रहे ऐसा करने से
अवश्य ही आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे “

See More here: Good Morning Hindi

Tag:

More Pictures

  • Good Mornig Lovely Hindi Quote Picture
  • Wonderful Morning Hindi Shayari Picture
  • Good Morning Hindi Friends Shayari Best Pic
  • Morning Hindi Thought Image
  • Lovely Morning Hindi Shayari Picture
  • Good Morning Khushi Quotes In Hindi
  • Beautiful Morning Wish Image In Hindi
  • Morning Hindi Shayari Wish Photo
  • Funny Good Morning Quotes In Hindi

Leave a comment