Good Morning Hindi Friends Shayari

Lovely Good Morning Hindi Shayari Photo

Download Image Lovely Good Morning Hindi Shayari Photo

गुड मोर्निंग
दोस्तों उठो सूरज निकलने लगा है,
दोस्तों फूलों का बाग महकने लगा है,
दोस्तों अब नींद से जाग जाओ,
क्योंकि अब सपने सच करने का वक्त होने लगा है।

Good Morning Hindi Friends ShayariDownload Image
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है..
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है| गुड मॉर्निंग !

ये दोस्ती चिराग है इसे जलाए रखना,
ये दोस्ती खुशबू है इसे महकाए रखना,
हम रहे आपके दिल मे हमेशा के लिए,
इतनी जगह दिल मे हमारे लिए बनाए रखना!
शुभ प्रभात !

वादा तो नहीं करते की दोस्ती निभाएंगे कोशिश यही रहेगी की
आपको सताएंगे जरुरत पड़ेगी तो दिल से पुकारना जहा भी होंगे,
चले आएंगे! गुड मॉर्निंग !

मैं कहूँ और आप सुनो वो अच्छी दोस्ती .
आप कहो और मैं सुनूँ वो उससे भी अच्छी दोस्ती ,
पर मैं कुछ भी ना कहूँ और आप समझ जाओ तो वो हैं “सच्ची” दोस्ती! शुभ प्रभात!

उम्मीदों को टूटने मत देना इस दोस्ती को कम होने मत देना
दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे पर इस दोस्त की जगह किसी
और को मत देना! गुड मॉर्निंग !

ख़ुशी का पल हो तुम्हारे लिए,
बहारों का गुलिस्ता हो तुम्हारे लिए,
कामयाबी की मंजिल हो तुम्हारे लिए,
बस एक प्यारा सा दोस्त बनके रहना हमारे लिए… ! शुभ प्रभात !

हर कदम पर इम्तेहान लेती है ज़िंदगी,
हर वक्त नया सदमा देती है ज़िंदगी,
हम ज़िंदगी से शिकवा कैसे करे,
आखिर आप जैसे दोस्त भी तो देती है ज़िंदगी। गुड मॉर्निंग !

कभी कभी नहीं हर रोज मिली,
जिंदगी से हर एक मौज मिली,
बस एक सच्चा दोस्त माँगा था जिंदगी से,
मुझे तो कमीनों की फ़ौज मिली…! गुड मॉर्निंग !

कुछ सालों बाद न जाने क्‍या समां होगा न जाने कौन
दोस्‍त कहां होगा फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में! गुड मॉर्निंग !

फूलों से खूबसूरत कोई नहीं,
सागर से गहरा कोई नहीं,
अब आपकी तारीफ क्या करू,
दोस्तों में आप जैसा कोई नहीं… ! शुभ प्रभात !

शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये जीवन के
वो हसीं पल मिल जाये चल फिर से बैठें वो क्लास कि
लास्ट बैंच पे शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ! गुड मॉर्निंग !

दिल तोडना सझा ए मोहब्बत है,
दिल जोड़ना अदा ए दोस्ती है,
मांगती है मोहब्बत हर पल क़ुर्बानियाँ,
बिना मांगे होजो क़ुर्बान वो दोस्ती है…! शुभ प्रभात!

जितने है आसमान मे सितारे,
उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की बुरी नजर ना लगे,
हर कामयाबी कदम चुमे तेरी,
आज दिन है दोस्ती का आज यही दुआ है मेरी,
तू सदा खुश रहे यह इल्तिजा है मेरी…! गुड मॉर्निंग !

किस कदर शुक्रिया करू उस खुदा का अल्फ़ाज़ नहीं
मिलते जिंदगी इतनी खूसबसूरत ना होती जो आप जैसे दोस्त नहीं मिलते.
शुभ प्रभात

आँसू पोछकर हँसाया है मुझे मेरी गलती पर भी
सीने से लगाया है मुझे कैसे प्यार न हो ऐसे दोस्त
से जिसकी दोस्ती ने जीना सिखाया है मुझे.! गुड मॉर्निंग !

ज़िन्दगी लहर थी आप साहिल हुए,
न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए,
न भूलेंगे हम उस हसीं पल को,
जब आप हमारी छोटी सी ज़िन्दगी में शामिल हुए. शुभ प्रभात !

सच्चे मित्र हृदय में रहते हैं,
रक्त जैसे ही तन में बहते हैं,
जो किया कृष्ण ने सुदामा से,
मित्रता तो उसी को कहते हैं। गुड मॉर्निंग !

कुछ एहसासों के साये दिल को छू जाते है,
कुछ मंज़र दिल में उत्तर जाते है,
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं,
जब ज़िन्दगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते हैं.
शुभ प्रभात

जिसकी Stupid बाते भी लगती हो Cute,
सच्चा लगता हो जिसका हर झूट,
जिसके साथ लड़ते हुए भी आ जाये Smile,
यही होती है सच्चे दोस्त की स्टाइल…! गुड मॉर्निंग !

छू ना सकूं मैं आसमां को तो कोई ग़म नहीं ,
बस छू जाऊँ दोस्तों के दिल को,
ये भी तो आसमां से कम नही..!! ! शुभ प्रभात !

फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है! गुड मॉर्निंग !

उम्मीदों को टूटने मत देना इस दोस्ती को कम होने मत देना दोस्त,
मिलेंगे हमसे भी अच्छे पर इस दोस्त की जगह किसी और को मत देना!
Good Morning !

यादों के भंवर में एक पल हमारा हों,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हों,
और जब याद करें आप अपनों को
तो उस याद में एक नाम हमारा हो।
Good Morning

Good Morning
मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत पहेली है,
जिसे सिर्फ मैं समझ पाई वो मेरी सहेली है.

बिना कहे जो
सब कुछ कह जाते है..
बिना कसूर के जो
सब कुछ सह जाते है..
दूर रहकर भी जो
अपना फ़र्ज़ निभाते हैं..
वही “”रिश्ते”” सच में
अपने कहलाते हैं.!
Good morning
शुभ दिन
Have a nice day

Good Morning
जो मेरी जीत पर मुझसे ज्यादा खुश होती,
और मेरी हार पर मुझसे ज्यादा रोती है,
जो मेरी आँखे देख कर दिल का हाल समझ लेती है वो अजीज,
मेरे दिल के करीब मेरी सहेली है.

नयी सुबह, खुशियों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा।

बड़ी तन्हा, उदास सी लगती है.
तेरे बिन जिंदगी मेरी अकेली,
दिल खुश और चेहरा खिल जाता है जब साथ हो तुम जैसी सहेली।
Good Morning!

हँसी आपकी कोई चुराना पाये,
कभी कोई आपको रुला ना पाये,
खुशियो के ऐसे दीप जले ज़िंदगीमैं
कि कोई तूफान भी उसे बुझाान पाय..!
Good morning
शुभ दिन
Have a nice day

गीत की जरुरत महेफिलो में होती है,
अपनो की भावना हर दोस्त को होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगी, क्योकि,
दोस्त की जरुरत हर पल होती है । Good Morning !

सुबह सुबह सूरज का साथ हो,
गुनगुनाते पक्षी की आवाज़ हो,
हाथ में कॉफी और यादों में कोई खास हो,
उस सुबह की पहली याद आप हो।
सुप्रभात

वो दुल्हन नई नवेली होती है,
जिंदगी बड़ी ही अलबेली होती है,
समझ में आ जाये तो सहली होती है
समझ में ना आये तो पहेली होती है.
Good morning, Friend!

सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चाँद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
और आपकी याद के बिना दोस्त,
दिन की शुरुआत नहीं होती।
शुभ प्रभात

Good Morning!
जिंदगी हरपल खास नहीं होती,
फूलो की खुशबु हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तक़दीर में लिखा था,
वरना इतनी प्यारी दोस्ती हमारी इत्तेफाक नहीं होती ।।

कहो उसी से,
जो कहे ना किसी से,
मागो उसी से जो दे दे खुशी से,
चाहो उसे जो मिले किस्मत से,
दोस्ती करो उसी से जो निभाए
हँसी से.
Good morning
शुभ दिन
Have a nice day

खुशबू बनकर मेरी सांसो में रहना,
दोस्त होते हैं रिश्तो का अनमोल गहना,
लहू बनकर मेरी रग-रग में बहना,
इसलिए हर रोज सुबह हमसे Good morning कहना!

मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत पहेली है,
जिसे सिर्फ मैं समझ पाई वो मेरी सहेली है.

Good Morning
हर नया सवेरा कुछ ख्वाब लेकर आता है,
गुजरे कल की यादे दे जाता है,
बहोत खास है आपसे यह रिश्ता हमारा तुम्हारा,
न जाने क्यू सुबह सुबह आप दोस्तों की याद बहोत आती है ||

सादगी किसी श्रृंगार से कम नहीं होती,
चिंगारी किसी अंगार से कम नहीं होती!
ये तो अपनी अपनी सोच का फर्क है बरना,
दोस्ती किसी प्यार से कम नहीं होती! गुड मॉर्निंग !

सूरज के बिना सुबह नहीं होती, चाँद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
और आपकी याद के बिना दोस्त,
दिन की शुरुआत नहीं होती। Good Morning!

This picture was submitted by Smita Haldankar.

See More here: Good Morning Hindi

Tag:

More Pictures

  • Wonderful Morning Hindi Shayari Picture
  • Morning Hindi Shayari Wish Photo
  • Morning Tea Shayari Picture
  • Good Morning New Beginning Shayari Image
  • Lovely Morning Hindi Shayari Picture
  • Beautiful Morning Wish Image In Hindi
  • Morning Hindi Thought Image
  • Good Morning Khushi Quotes In Hindi
  • Good Morning Friends Hindi Shayari

Leave a comment