Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
शुभ प्रभात
शुरुआत करने से कभी पीछे मत हटो
छोटा दिखने की शर्म कई लोगों को
बड़ा नहीं बनने देती, जो भी आज बड़े हैं,
वे सब भी कभी छोटे थे.
शुरुआत भले ही छोटी हो,
लेकिन सोच बड़ी होनी चाहिए.
Good Morning
जीवन में हताशा हर मोड़ पर है,
आइए अपनी हर सुबह की शुरुआत
नई उम्मीद और ऊर्जा के साथ करें।
शुभ प्रभात
Good Morning Life
चल जिंदगी नयी शुरूआत करते है,
जो उम्मीद औरों से की थी…
वो अब खुद से करते है.
शुभ प्रभात
जिसने एक नई शरूआत और
एक नया आरम्भ तय कर लिया,
उस व्यक्ति ने अपने आत्मविश्वास से
हार को बदलकर विजय कर लिया।
उम्मीद का दामन थाम लिया,
जिसने धैर्य से हर काम किया,
उसी को सफलता मिलती है
जिसने जीवन में नया शुरुआत किया।
शुभ प्रभात
जिंदगी में असफलता का गम मत करो,
सफलता पाने का हौसला कम मत करो,
मेहनत से ही जीवन का हर लक्ष्य मिलता है
नई शुरूआत से ही खुशियों का फूल खिलता है.
शुभ प्रभात
नई शुरुआत के लिए
मन में संकल्प होना चाहिए,
मंजिल हंसकर मिलेगी बस
धीरे-धीरे कदम बढ़ाना चाहिए।
Good Morning
खुद की कमियों पर कभी बात तो करो,
खुद से एक अच्छी मुलाक़ात तो करो,
हर मुसीबत से लड़ने का हुनर रखते हो तुम
सूरज की तरह चमकोगे, शुरूआत तो करो.
शुभ प्रभात
नई सुबह, नई रौशनी है कुछ नई बात करो, कल की हार से तुम सीखो आज नई शुरुआत करो. Good Morning
Tag: Smita Haldankar