Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
मंगलवार यह हनुमानजी का वार माना जाता है. यहाँ पर हनुमानजी के बारे में इमेजेस एवं सन्देश है…अपने मित्र एवं परिवार से मंगलवार को हनुमानजी के इमेजेस शेयर करे.
Good Morning Tuesday Hanuman Status In Hindi
जय श्री राम 🌹🙏 जय श्री हनुमान 🌹🙏
भगवान हनुमान जी की श्रीराम के प्रति अपार भक्ति से प्रेरणा लेकर, हम सबके जीवन में समर्पण, शक्ति और साहस का संचार हो।
Shubh Mangalwar Jai Shree Ram Jai Shree Hanuman
शुभ प्रभात जय श्री राम जय श्री हनुमान 🌹🙏
जिनके मन में हैं श्री राम, जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।
पैरों में बांधे घुँघरू नाचे हनुमान, कहते हैं सब लोग इनको श्री राम का दीवाना,
जहाँ भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का, वहीँ लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का।
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन, हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं, नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं।
मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार, तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार,
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये, तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये।
पवन पुत्र जिनका नाम हैं, तिरुपति जिनका धाम हैं,
स्वामी जिनके राम हैं, बड़े वो भक्त महान हैं..।।।
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का, अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की, सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की।
Download Image
शुभ प्रभात
आप और आपके परिवार पर हनुमान जी की कृपा बरसे
आप लोग किसी चीज के लिए ना तरसे । शुभ मंगलवार
सुप्रभात शुभ मंगलवार
जिनके सीने में श्री राम हैं, जिनके चरणों में धाम हैं,
जिनके लिए सब कुछ दान हैं, अंजनी पुत्र वो हनुमान हैं।
सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली, देते सुख, करते सब भक्तों की भली
राम-राम हरपल वो करते जाप हैं, सकल सृष्टि के करता प्रभु आप हैं।