Good Morning Wednesday Ganesha Images (शुभ बुधवार गणेशजी के इमेजेस और कोट्स)

बुधवार यह गणेशजी का वार माना जाता है. यहाँ पर गणेशजी के बारे में इमेजेस है…अपने मित्र एवं परिवार से बुधवार को गणेशजी के इमेजेस शेयर करे.

Good Morning Wednesday Ganesha ImagesDownload Image

खुशियो की सौगात आए
गणेश जी आपके पास आए
आपके जीवन मे आए सुख संपाति की बाहर
गणेश जी अपने साथ लाए धन सम्पति अपार

शुभ बुधवार जय श्री गणेश
गणेश जी की कृपा से आपका हर कार्य मंगलमय हो
सुप्रभात

लो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए,
खुशिया बाँट के हर जगा
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए…!

शुभ बुधवार सुप्रभात श्री गणेशाय नमः
भगवान गणेश जी की कृपा से आप और
आपके परिवार का दिन शुभ एवं मंगलमय हो !

सुख हो आपका गणेशजी के पेट जितना बड़ा,
दुःख हो आपका चूहे जितना छोटा,
Life हो आपकी सुंड जितनी बड़ी,
बोल हो आपके मोदक जैसे मिठे,
गणेश चतुर्थी की शुभकामना

जब भी आते हैं खुशियाँ दे जाते हैं..
जब भी आते हैं आशीर्वाद का तोहफा लाते हैं..
जब भी आते हैं सफलता का मार्ग देते हैं..
ऐसा देवो देव को प्रणाम.. जय हो..
गणपति बाप्पा की.

प्रथम पूजा गणेशा तू है विघ्नहर्ता
सब की मनोकामना पूर्ण करे तू है सुखकर्ता
मनमोहक तेरी सूरत है प्रिय तुम्हें मोदक है
बिना विघ्न के कार्य सफ़ल करे तू है दुखहर्ता
माता का आज्ञाकारी बात है तेरी निराली
पिता तेरे शिव शंकर तू है सब का गणेशा
शुभ बुधवार जय श्री गणेश

वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ, निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।
शुभ बुधवार जय श्री गणेश

असंतुलन का कारण, इच्छाओं का जो ‘अवशेष’ हैं,
संतुलन सिखाने में जो ‘विशेष’ हैं,
वे ही ‘श्री गणेश’ हैं!
शुभ बुधवार जय श्री गणेश

“पार्वती सुत शिव के लाल, मूषक जिनकी सवारी है,
वो एकदंताय, गणाधीशाय, जगत के पालनहारी हैं.
शुभ बुधवार जय श्री गणेश

“प्रथम पूज्य हो आप
शिव जी का अंश हो आप
पार्वती माँ के दुलारे हो आप
रिद्धि सिद्धि के स्वामी हो आप
मूषक के सवार हो आप
विघ्न विनाशक हो आप
भक्तो के रक्षक हो आप
गजानं गणेश हो आप

मेरा भक्तिपूर्ण नमन
स्वीकार करें ओ देवा
मंगल मूर्ति मेवा
करें सब मिलके हम सेवा ”
शुभ बुधवार जय श्री गणेश

“आओ शुरू करें
अच्छे काम
अच्छे विचार
अच्छे व्यवहार
से जीवन का श्रीगणेश करें…”
शुभ बुधवार जय श्री गणेश

“हे लम्बोदर हे गजानन
पधारों तुम मेरे घर आंगन,
कुमकुम,केसर और चंदन
करे लगा कर हम अभिनंदन,
एकदन्त तुम, सिद्धीविनायक
मंगलमूर्ति, मूषक वाहन,
अष्टसिद्धि महागणपति, यशस्कर
गौरीसुत तुम प्रथमेश्वर,
हे उमापुत्र, हे विघ्नेश्वर
हे विश्वराज पधारों मेरे घर…”
शुभ बुधवार जय श्री गणेश

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी,
शुभ बुधवार जय श्री गणेश

“माता पिता के चरणों में जो ब्रह्मांड देख पाया
वही देव इस जगत में प्रथम पूज्य बन पाया।।”
शुभ बुधवार जय श्री गणेश

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..!!
शुभ बुधवार जय श्री गणेश

ॐ एकदन्ताय विद्धमहे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दन्ति प्रचोदयात्॥
शुभ बुधवार जय श्री गणेश

शुभ बुधवार- गण नायकाय गण देवताय गणा ध्यक्षाय धीमहि

भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम, हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम!
शुभ बुधवार जय श्री गणेश

गणेश जी का रूप निराला है, चेहरा भी कितना भोला भाला है। जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत, उसे इन्ही ने संभाला हैं। हैप्पी गणेश चतुर्थी
शुभ बुधवार जय श्री गणेश

भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति, लक्ष्मी गणपति, महा गणपति।

शिवजी के प्यारे, लड्डु खा के मुशक सवारे…
वो है देवा गणेश हमारे, श्री गणेशा देवा श्री गणेशा देवा।।
गणपति बाप्पा मौर्या

This picture was submitted by Smita Haldankar.

More Pictures

  • Shubh Budhwar Ganpati Bappa
  • Wednesday Good Morning Hindi Images
  • Parvati Mata With Lord Ganesha Morning Picture
  • Good Morning Om Vinayakaya Namaha
  • Shubh Prabhat Ganesha Image
  • Shubh Prabhat Bal Ganesha Images
  • Shubh Prabhat Ganesha Images With Quotes
  • Good Morning Flower Bouquet Pic In Hindi
  • Good Morning Tuesday Hanuman Status In Hindi

Leave a comment