Good Night Messages in Hindi

Good Night Messages in HindiDownload Image
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों,
सुबह आँख खुली तो सर माँ के क़दमों में था.
Good Night

नींद आए या न आए, चिराग बुझा दिया करो
यूँ रात भर किसी का जलना हमसे देखा नही जाता.
शुभरात्रि

नींद आँख बंद करने से नही,
‘Internet’ बंद करने से आती हैं.
गुड नाईट

रात काफी हो चुकी हैं,
अब चराग बुझा दीजिये,
एक हसींन ख्वाब राह देखता हैं आपकी,
बस पलकों के परदें गिरा दीजिये.
शुभ रात्री

निकल गया हैं चाँद और निखर गये हैं सितारे,
सो गये हैं पंछी और सुंदर हैं नजारे,
सो जाओ अब आप भी
और देखो सपने नये निराले.
Good Night

दोस्ती का आगाज बुरा हो,
तू उसे होने मत दो,
अच्छा दोस्त मिल जाएँ,
तो उसे खोने मत दो,
और आप जैसा प्यारा दोस्त मिल जाएँ,
तो उसे सोने मत दो.
Good Night

कोई शोहरत पर नाज करता हैं,
कोई दौलत पर नाज करता हैं,
जिसको मिलता हैं हमारा मेसेज,
वो ख़ुद की किस्मत पर नाज करता हैं.
Good Night

रात को रात का तोहफा नही देते,
फूल को फूल का तोहफा नही देते,
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते हैं,
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नही देते.
Good Night

मीठी रातों में धीरे से आ जाती हैं इक परी,
कुछ ख़ुशी के सपने लाती इक परी,
कहती हिं के सपनों के सागर में डूब जाओ,
भूल के सारे दर्द जल्दी से सो जाओ.
Good Night

देखो फिर रात आ गयी,
गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारों की पनाह में,
चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी.
Good Night

सपने वह नही होते जो हम सोते हुए देखते हैं,
बल्कि सपने वह होते हैं जो हमें सोने नही देते.
Good Night

जिन्हें सपने देखना अच्छा लगता हैं,
उन्हें रात छोटी लगती हैं और जिन्हें
सपने पूरा करना अच्छा लगता हैं,
उन्हें दिन छोटा लगता हैं.
Good Night

सोती हुई आँखों को सलाम हमारा,
मीठे सुनहरे सपनों को आदाब हमारा,
दिल में रहे प्यार का अहसास सदा जिन्दा,
आज की रात का ये ही पैगाम हमारा.
Good Night

अगर मैं हद से गुजर जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
तेरे दिल में उतर जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
रात में तुझे देख के तेरे दीदार के खातिर,
पल भर जो ठहर जाऊ तो मुझे माफ़ करना.
Good Night

शाम के बाद मिलती हैं रात,
हर बात में समाई हुई है तेरी याद,
बहुत तन्हा होती ये जिन्दगी,
अगर नही मिलता जो आपका साथ.
गुड नाईट

This picture was submitted by Smita Haldankar.

More Pictures

  • Good Night Whatsapp Messages in Hindi
  • Aapko Meri Taraf Se Pyari Si Good Night
  • Good Night Wish in Hindi
  • Good Night Wishes In Hindi
  • Good Night Hindi Message Image
  • Good Night Hindi Inspirational Message
  • Lord Ganesha Shubh Ratri Quotes In Hindi
  • Good Night Hindi Message
  • Krishna Good Night Hindi Images

Leave a comment