Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Download Image
नाचो-गाओ, खुशी मनाओ,
आई है बैसाखी, चलो जश्न मनाओ,
रखकर सब चिंताओं को एक और मिलकर गीत खुशी के गाओ
और बैसाखी का त्यौहार मनाओ
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं
सुनहरी धूप बरसात के बाद,
थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,
उसी तरह हो मुबारक आप को ये नयी सुबह कल रात के बाद!
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं।
बैसाखी का खुशहाल मौका है,
ठंडी हवा का झोंका है,
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है!!
Happy Baisakhi
खुशबू आपकी यारी की हमें महका जाती है,
आपकी हर एक की हुई बात हमें बहका जाती है,
सांसें तो बहुत देर लगाती हैं आने-जाने में,
हर सांस से पहले आपकी याद आ जाती है!
Happy Baisakhi
खुशबू तेरी यारी दी साणूं महका जांदी है,
तेरी हर इक किती होयी गल साणूं बहका जांदी है,
साह तां बहुत देर लगांदे ने आण जाण विच,
हर साह तो पहले तेरी याद आ जांदी है।
हॅप्पी बैसाखी
सुबह से शाम तक वाहेगुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन।
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं
तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते
तुसी रोन्ने ओ सानूं रुआण वास्ते
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो
मर जावांगे तुहानूं मनान वास्ते
बैसाखी दा दिण है खुशियां मनाने वास्ते बैसाखी दा दिण है
हॅप्पी बैसाखी
अन्नदाता की खुशहाली
और समृद्धि के पर्व
बैसाखी पर आप सभी को
ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां
बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ, और सब मिलकर खुशी मनाओ..!
हैप्पी बैसाखी
बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ
मिलकर सब बंधु भाई
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं
खालसा मेरो रूप है खास,
खालसे में करूं निवास,
खालसा मेरा मुख है अंगा
खालसे के साजना दिवस की आप सब को बधाई
नच ले, गा ले हमारे साथ,
आई है बैसाखी खुशियों के साथ,
मस्ती में झूम और खीर पूड़ी खा,
और न कर तू दुनिया की परवाह.
हैप्पी बैसाखी
खुशियां आयी है, ढेर सारा प्यार लायी है
आओ मिलकर बैशाखी का त्यौहार मनाएं
एक दूसरे को बैशाखी की हार्दिक शुभकामनाएं दे आये।
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं
ओह खेतां दी महक,
ओह झूमरां दा नचना,
बड़ा याद आउंदा है,
तेरे नाल मनाया होया हर साल याद औंदा है,
हैप्पी बैसाखी
दिल करदा है तेरे कोल आके वैसाखी दा आनंद लै
लांकी करां काम्मा दी मजबूरी,
फिर वी दोस्त तूं मेरे दिल विच रेहंदा है,
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं
फूलों की महक,
गेहूं की बलियान,
तितलियों की रंगत,
अपनों का प्यार,
सब को दिल से मुबारक हो बैसाखी का त्यौहार
खालसा तेरा रूप है खास,
खालसे में करूं निवास,
खालसा मेरा मुख है अंगा,
खालसे के साजना दिवस की,
आप सब को बधाई
बैसाखी का खुशहाल मौका है,
ठंडी हवा का झौंका है,
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है।
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं
नच ले गा ले हमारे साथ,
आई है बैसाखी खुशियों के साथ।
मस्ती में झूम और खीर पूड़ी खा,
और ना कर तू दुनिया की परवाह।
बैसाखी मुबारक
खुशियां हो ओवरफ्लो,
मस्ती कभी ना हो लो,
अपना सुरूर छाया रहे,
दिल में भरा प्यार रहे,
शौहरत की बौछार हो,
ऐसा आपके लिए बैसाखी का त्यौहार हो।
नाचो-गाओ, खुशी मनाओ,
आई है बैसाखी, चलो जश्न मनाओ,
रखकर सब चिंताओं को एक और मिलकर गीत खुशी के गाओ
और बैसाखी का त्यौहार मनाओ
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं
नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व, सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ
सुबह सुबह उठ के हो जाओ ताज़ा,
पहन लो आज सबसे अच्छा सा कोई ड्रेस,
दोस्तों के साथ अब चलो घूमने,
बैसाखी की दो सबको शुभकामनाएं.
आपको और आपके परिवार को बैसाखी की लाख लाख बधाई.
This picture was submitted by Smita Haldankar.
Tag: Smita Haldankar