Happy Fathers Day – Mere Sabse Achhe Papa

Happy Fathers Day Download Image
प्यारे पापा सच्चे पापा,
बच्चो के संग बच्चे पापा।
करते हैं पूरी हर इच्छा,
मेरे सबसे अच्छे पापा।

दिन रात जो पापा करते हैं,
बच्चे के लिए जीते मरते हैं।
बस बच्चों की खुशियों के लिए,
अपने सूखो को हरते हैं।

पापा हर फ़र्ज निभाते हैं,
जीवन भर कर्ज चुकाते हैं।
बच्चे की एक ख़ुशी के लिए,
अपने सुख भूल ही जाते हैं।

फिर क्यों ऐसे पापा के लिए,
बच्चे कुछ कर ही नही पाते।
ऐसे सच्चे पापा को क्यों,
पापा कहने में भी सकुचाते।

पापा का आशीष बनाता है,
बच्चे का जीवन सुखदाइ।
पर बच्चे भूल ही जाते हैं,
यह कैसी आँधी है आई।

जिससे सब कुछ पाया है,
जिसने सब कुछ सिखलाया है।
कोटि नमन ऐसे पापा को,
जो हर पल साथ निभाया है।

प्यारे पापा के प्यार भरे,
सीने से जो लग जाते हैं ।
सच्च कहती हूँ विश्वास करो,
जीवन में सदा सुख पाते हैं।

This picture was submitted by Smita Haldankar.

Leave a comment