Happy Fathers Day Shayari In Hindi

Happy Fathers Day Shayari In HindiDownload Image
हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिये खुशिया लाते हॆ मेरे पापा.
जब मे रुठ जाती हूँ,
तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा.
गुडिया हूँ मे पापा की,
ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा.
हैप्पी फादर्स डे

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है,
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है।
फ़ादर्स डे मुबारक हो !

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है.
हैप्पी फादर्स डे

हैँ समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखोँ, आँखो से न नीर बहे,
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे.
आप सभी को फादर्स डे मुबारक

खुशियों से भरा हर पल होता हैं,
जिन्दगी में सुनहरा हर कल होता हैं,
मिलती हैं कामयाबी उन को,
जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं.
हैप्पी फादर्स डे

प्यारे पापा सच्चे पापा
बच्चो के संग बच्चे पापा
करते है पूरी हर इच्छा
मेरे सबसे अच्छे पापा
हैप्पी फादर्स डे

पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं
तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं
ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं
पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं
आप सभी को फादर्स डे की मुबारकबाद

नींद अपनी भुला के सुलाया हमको
आंसू अपने गिरा के हंसाया हमको
लिए गोद में झुलाया हमको
जीवन की हर ख़ुशी से मिलाया हमको
हैप्पी फादर्स डे

अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्यों की खुदा भी वो है
और तक़दीर भी वो है ..
हैप्पी फादर्स डे

अगर मैं रास्ता भटक जाऊं
मुझे फिर राह दिखाना
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी
नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला वाला

एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है
पिता सदा हमारा ध्यान रखते है
और निस्वार्थ प्यार करते हैं
हैप्पी फादर्स डे

प्यारे पापा के प्यार भरे
सीने से जो लग जाते हैं
सच कहती हूँ विश्वास करो
जीवन में सदा सुख पाते हैं
हैप्पी फादर्स डे

This picture was submitted by Smita Haldankar.

Leave a comment