Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Download Image
जो पल पल चलती रही वो है – जिंदगी..
जो हर पल जलती रहे वो है – रौशनी..
जो पल पल खिलती रहे वो है – मोहब्बत..
जो किसी पल साथ न छोडे वो है – दोस्ती..
Happy Friendship Day!
Download Image
दोस्ती विश्वास मांगती हैं,
दिल, दोस्त का दीदार मांगती हैं,
ज़िन्दगी अपने लिए कुछ नही पर,
आपके लिए दुआ हजार मागती हैं.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Download Image
तेरी दोस्ती में ख़ुद को महफूज मानते हैं,
और सब दोस्तों में तुझे सबसे अजीज मानते हैं,
है कर्ज तेरी दोस्ती का मुझ पर,
हम खुद को बहुत ख़ुशनसीब मानते हैं.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Download Image
आकाश पर निगाहें हो तेरी,
मंजिले कदम चूमे तेरी,
आज दिन हैं “दोस्ती” का,
तू सदा ख़ुश रहे ये दुआ हैं मेरी.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Download Image
किस कदर शुक्रिया करू उस खुदा का
अल्फ़ाज़ नहीं मिलते
जिंदगी इतनी खूसबसूरत ना होती
जो आप जैसे दोस्त नहीं मिलते.
हॅप्पी फ्रेंडशिप डे !
Download Image
दिल में सदा प्यार रहे,
जिन्दा प्यार का अहसास रहे,
छोटी से ज़िन्दगी लम्बी हो जाए,
अगर आप जैसे दोस्तों का साथ रहे.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Download Image
दोस्ती भी क्या गजब की चीज होती हैं,
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती हैं,
जो पकड़ लेते है जिंदगी में दामन इसका,
समझ लो के जन्नत उनके बिलकुल करीब होती हैं।
हॅप्पी फ्रेंडशिप डे
Download Image
ज़िन्दगी के सफ़र में कोई मुकाम नही होता हैं,
दिल के रिश्तों का कोई नाम नही होता हैं,
चिरागों की रौशनी से ढूढ़ा हैं आपको,
आप जैसे दोस्त मिलना आसान नही होता.
Happy Friendship Day
Download Image
छू ना सकूं मैं आसमां को तो कोई ग़म नहीं ,
बस छू जाऊँ दोस्तों के दिल को,
ये भी तो आसमां से कम नही..!!
Download Image
दोस्ती का यह पैगाम हमेशा याद रखना,
दिल के कोने में दोस्तों का भी नाम रखना.
Happy Friendship Day
Download Image
सादगी किसी श्रृंगार से कम नहीं होती,
चिंगारी किसी अंगार से कम नहीं होती!
ये तो अपनी अपनी सोच का फर्क है बरना,
दोस्ती किसी प्यार से कम नहीं होती
Download Image
राते आती हैं जब दिन जाते हैं,
खुशियों के वो दिन भी याद आते हैं,
जब उन लम्हों को सोचूँ,
तब आप जैसे दोस्त बहुत याद आते हैं.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Download Image
ज़िन्दगी लहर थी आप साहिल हुए,
न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए,
न भूलेंगे हम उस हसीं पल को,
जब आप हमारी छोटी सी ज़िन्दगी में शामिल हुए.
हॅप्पी फ्रेंडशिप डे !
Download Image
कुछ एहसासों के साये दिल को छू जाते है,
कुछ मंज़र दिल में उत्तर जाते है,
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं,
जब ज़िन्दगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते हैं.
हॅप्पी फ्रेंडशिप डे !
Download Image
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है!
हॅप्पी फ्रेंडशिप डे !
Download Image
दिल तोडना सझा ए मोहब्बत है,
दिल जोड़ना अदा ए दोस्ती है,
मांगती है मोहब्बत हर पल क़ुर्बानियाँ,
बिना मांगे होजो क़ुर्बान वो दोस्ती है…!
हॅप्पी फ्रेंडशिप डे !
Download Image
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है..
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है|
हॅप्पी फ्रेंडशिप डे !
Download Image
जितने है आसमान मे सितारे,
उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की बुरी नजर ना लगे,
हर कामयाबी कदम चुमे तेरी,
आज दिन है दोस्ती का आज यही दुआ है मेरी,
तू सदा खुश रहे यह इल्तिजा है मेरी…
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Download Imageये दोस्ती चिराग है इसे जलाए रखना,
ये दोस्ती खुशबू है इसे महकाए रखना,
हम रहे आपके दिल मे हमेशा के लिए,
इतनी जगह दिल मे हमारे लिए बनाए रखना
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Tag: Smita Haldankar