Happy Raksha Bandhan Hindi Messages For Sister

Happy Raksha Bandhan Hindi Messages For SisterDownload Image
याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना
तेरी मीठी सी आवाज में
भैया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना
आई है राखी लेकर
भाई-बहन के प्यार का तराना
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

इस संसार की सारी दौलत तुम्हारी मुस्कान के सामने फीकी है।
मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे तुम जैसी प्यारी सिस्टर मिली है। Happy Raksha Bandhan to You!

तुम्हारी मुस्कान के सामने
इस दुनिया की हर चीज फीकी है,
मैं तो हूं भोला भाला
पर मेरी बहन तीखी है।
Happy Rakshabandhan My Sis

दोस्त लोग मेरी हर समस्या को कानों से सुनते हैं
लेकिन मेरी बहन एकमात्र इंसान है जो मेरी हर समस्या को दिल से सुनती है।
प्यारी बहन को रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई बधाई!

मेरी बहन मेरे लिए वो एकमात्र इंसान हैं जिसे
मैं बाहरी रूप से तो नफरत करता हूं
लेकिन आंतरिक रूप से बहुत प्यार करता हूं।
राखी की बधाई हो बहना!

कल तक हम छोटे थे लेकिन आज बड़े हो गए हैं।
फिर भी हमारा प्यार वही है जो बचपन में था।
Happy Raksha Bandhan to You My Lovely Sister

वह सबसे न्यारी है,
वो सबसे प्यारी है,
जिसके साथ बिता हर पल
वो बहना मेरी बड़ी दुलारी है।
Happy Rakshabandhan My Sister

परी से भी ज्यादा भी ज्यादा खूबसूरत हो तुम,
खुशियों की सही मायने में मूरत हो तुम,
क्या तारीफ करूं तुम्हारी बहना
सारे संसार में सबसे खूबसूरत हो तुम।
रक्षाबंधन की ढेर सारी बधाई हो बहना!

राखी का त्यौहार आया है,
अपने संग ढेर सारी खुशियां लाया है,
राखी बंधवाने के लिए बहन के
आगे भैया ने हाथ बढ़ाया है,
बहन ने भी मन ही मन में
सबसे अच्छा उपहार पाने का सपना सजाया है,
पर भाई तो है बड़ा कमी*ना जो बहन के लिए
रक्षाबंधन पर कुछ नहीं लाया है।
Happy Raksha Bandhan Sister

This picture was submitted by Smita Haldankar.

Leave a comment