Importance Of 12 Names Of Surya Dev

Download Image

सूर्य के 12 नाम दिलाते हैं मनचाहा वरदान

जिस प्रकार से जीवन के लिए जल, वायु और पृथ्वी की जरूरत है उसी प्रकार जीव को पुष्ट करने और फलने-फूलने के लिए सूर्य की ऊर्जा भी बेहद जरूरी है। विज्ञान के अनुसार भूमंडल में सूर्य को ऊर्जा का स्रोत माना गया है। अगर धर्मशास्त्रों की मानें तो सूर्य को सृष्टि का देवता माना गया है। मान्यता है कि सूर्य को प्रसन्न कर कोई भी मनुष्य अपना जीवन धन संपदा से सुखमय बना सकता है और मनचाहा वर पा सकता है।


पंडित रामानंद शास्त्री के अनुसार, सूर्य ही एक ऐसे देवता हैं जिन्हें प्रसन्न करने के लिए किसी चढ़ावे या बड़े अनुष्ठान की जरूरत नहीं पड़ती। इन्हें मात्र नमस्कार कर या जल का अर्घ्य देकर ही प्रसन्न किया जा सकता है। सूर्य को समस्त संसार को ऊर्जा प्रदान करने वाला देव भी माना जाता है। लौकिक कथाओं में मान्यता है कि धन, सुख, समृद्धि, ऐश्वर्य और संपन्नता को पाना है तो रविवार को अर्घ्य देते समय भगवान सूर्य के 12 नामों का जाप करें। इससे भगवान सूर्य प्रसन्न होते हैं और भक्त को मनचाहा वरदान देते हैं। साथ ही कुंडली या आपकी राशि में सूर्य की स्थिति बलवान होती है।
सूर्य के इन 12 नामों का करें जाप
1- ॐ सूर्याय नम:।
2- ॐ मित्राय नम:।
3- ॐ रवये नम:।
4- ॐ भानवे नम:।
5- ॐ खगाय नम:।
6- ॐ पूष्णे नम:।
7- ॐ हिरण्यगर्भाय नम:।
8- ॐ मारीचाय नम:।
9- ॐ आदित्याय नम:।
10- ॐ सावित्रे नम:।
11- ॐ अर्काय नम:।
12- ॐ भास्कराय नम:।

This picture was submitted by Smita Haldankar.

More Pictures

  • Surya Dev Hindi Status
  • Surya Dev Hindi Morning Wish
  • Shubh Prabhat Surya Dev For Whatsapp
  • Shubh Prabhat He Surya Dev
  • Shubh Ravivar Jai Surya Dev Ki
  • Shubh Ravivar Bhagwan Surya Dev Ki Jai
  • Shubh Prabhat Surya Dev Image With Gayatri Mantra

Leave a comment