Indian Armed Forces Flag Day Quotes In Hindi

Indian Armed Forces Flag Day Quotes In HindiDownload Image
इंडियन होने पर करिए गर्व
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व
देश के दुश्मनों को मिल के हराओ
घर घर पर तिरंगा लहराओ
यह हिन्द जय भारत

दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
जय हिन्द, जय भारत

जो सुरक्षा का एहसास दिलाते हैं,
जो हथेली पर रखकर जान,
हमारी हिफाजत का जिम्मा उठाते हैं.
जय हिन्द

देखें, हवा में हमारे झंडे कितनी खूबसूरती से चल रहे हैं!

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं
तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी ये पहचान है

इतनी सी बात हवाओ को बताये रखना
रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना

आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा

कुछ नशा तिरंगे की आन है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है

मै भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ
मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ

जिस देश का झंडा खुद कुदरत फहराये
मजाल है दुश्मन भी उस देश का कुछ बिगाड़ पाए

ये आन तिरंगा है
ये शान तिरंगा है
अरमान तिरंगा है
अभिमान तिरंगा है
मेरी जान तिंरगा है

दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक तुझमें जान है

ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में भी लिपट कर
सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता

अलग है भाषा, धर्म, जात, प्रान्त, भेष और परिवेश
पर सबका एक है गौरव राष्ट्रधव्ज तिरंगा श्रेष्ठ

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये

तिरंगे ने मायूस होकर सरकार से पूंछा कि ये क्या हो रहा है
मेरा लहराने में कम और कफ़न में ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है

लहराएगा अब तिरंगा सारे आसमान पर
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो उठाएगा आँख हिन्दुस्तान पर

तिरंगा है आन मेरी
तिरंगा ही है मेरी शान
तिरंगा रहे सदा ऊंचा हमारा
तिरंगे से है धरती महान मेरी

This picture was submitted by Smita Haldankar.

More Pictures

  • Indian Armed Forces Flag Day Quotes In Hindi
  • Indian Armed Forces Flag Day Hindi Status
  • Indian Armed Forces Flag Day Hindi Status Picture
  • Indian Armed Forces Flag Day Hindi Message Picture
  • Lovely Indian Armed Forces Flag Day Hindi Message Image
  • Great Indian Armed Forces Flag Day Hindi Message Pic
  • Jhanda Diwas Shayari In Hindi
  • Jhanda Uncha Rahe Hamara Hindi Lyrics
  • Jhanda Uncha Rahe Hamara Hindi Lyrics

Leave a comment