Jai Shri Varalakshmi Devi

Jai Shri Varalakshmi DeviDownload Image
माता लक्ष्मी (Maa laxmi) के 8 स्वरूपों में से एक वरलक्ष्मी (varalakshmi vratam)का व्रत श्रावण मास के आखिरी शुक्रवार को होता है।
वरलक्ष्मी व्रत (varalakshmi vratam) को परिवार की सलामती के लिए रखा जाता है और अविवाहित लड़कियां इस व्रत को नहीं रख सकतीं।
कहते हैं कि मां लक्ष्मी के आठवें स्वरूप के लिए ये व्रत रखा जाता है। लक्ष्मी जी का ये व्रत उनके अष्टलक्ष्मी पूजन का फल प्रदान करता है। मान्यता है कि वरलक्ष्मी (varamahalakshmi) का अवतरण दूधिया महासागर से हुआ था, जिसे क्षीर सागर भी कहा जाता है। खुद मां लक्ष्मी ने इस रूप में अवतार लिया था।

वरलक्ष्मीमहादेवी सर्वकाम-प्रदायिनी।
यन्माया च कृतं देवी परिपुर्णं कुरुष्व तत्।।

This picture was submitted by Smita Haldankar.

See More here: Varalakshmi Vrat

Tag:

Leave a comment