Jivan Se Jo Bhi Mile Use Pachana Sikho

Download Image
जीवन से जो भी मिले उसे पचाना सीखो
क्योंकि
भोजन न पचने पर चर्बी बढ़ती है,
पैसा न पचने पर दिखावा बढ़ता है,
बात न पचने पर चुगली बढ़ती है,
प्रशंसा न पचने से अहंकार बढ़ता है,
निंदा न पचने पर दुश्मनी बढ़ती है,
राज़ न पचने पर खतरा बढ़ता है,
दु:ख न पचने पर निराशा बढ़ती है
और
सुख ना पचने पर पाप बढ़ता है।
‪ॐ जयश्रीकृष्णा !!!

This picture was submitted by Smita Haldankar.

Leave a comment