Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Download Image
जब लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस आता हैं,
हृदय शत-शत नमन करने को झुक जाता हैं.
2 अक्टूबर शास्त्री जी का जन्मदिन, सबके लिए एक पर्व हैं,
ऐसे वीर सपूत पर तो भारत माता को भी गर्व हैं.
जिनके ही दृढ़ अनुशासन से,
वह ‘पाक’ हिन्द से हारा था,
“जय जवान जय किसान”
यह इनका ही तो नारा था.
भारत के लाल, जिसकी बहादुरी पर सबको नाज हैं,
ऐसे शास्त्री जी की जरूरत देश को आज हैं.
शास्त्री जी जैसे आदर्श नेताओं का मनन करते है,
इनके जन्मदिन पर इनको हृदय से नमन करते है.
लाल बहादुर शास्त्री भारत के लाल है,
उनके किये हुए हर काम कमाल हैं.
स्वाभिमान से जीने का पाठ पढ़ाया है,
शास्त्री जी ने पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है.
देश प्रेम के प्रबल बेग से
राजनीति में प्रवेश लिया
भारत की एकता और अखंडता के लिए
जय जवान , जय किसान का
अटल संदेश दिया।
शत शत नमन है भारत के लाल को
जिसने देशहित को ही अपना लक्ष्य बनाया
जिनके अडिग -अटल निर्णयों से
देश अग्रसर हो पाया
प्रधानमंत्री बनकर भारत का
जिन्होंने देश को नई उड़ान दिया,
गरीबी के दुःख को आत्मसात किया,
याद रहे सदा ऐसा योगदान दिया.
छोटा कद महान व्यक्तित्व
और जिगर में स्वाभिमान
मन्त्र अनोखा दिया राष्ट्र को
जय जवान जय किसान.
“जय जवान जय किसान” का नारा नहीं,
ये स्वाभिमान की खुशबू है,
महाशक्ति को भी उसने झुकाया था
सारी दुनिया इस से रूबरू है.
बस नारा नहीं है ये फूंक देता है प्राण,
जब भी हताशा से घिरा जवान और किसान.
“जय जवान जय किसान”
शास्त्री जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
काश !!! वक्त से पहले,
आपकी रहस्यमय मौत न होती,
तो वर्तमान भारत की
तस्वीर और तकदीर बदल गई होती.
तुमको नमन, भारत के अनमोल लाल
तुम्हें पाकर, भारत-भूमि हुई निहाल.
शास्त्री जी ने देश के लिए बलिदान दिया है,
आज मिलकर हम सबने याद किया है,
पी लिया जहर देश की ख़ातिर ना दगा दिया
अमर है वो वीर जिसने सर्वस्व अपना लगा दिया.
सरल उनका स्वभाव था,
पर उच्च थे उनके विचार,
हरित क्रांति का बीज बो कर,
दुश्मन पर किया मूक प्रहार.
सादगी ईमानदारी यही है शास्त्री जी की पहचान,
सत्ता पाकर भी नहीं था उन्हें तनिक अभिमान…
तू ही इस देश की शक्ति है,
तू ही इस देश की शान
तेरे बिना कुछ नहीं ये धरती
और ये भारत महान
जय जवान जय किसान.
राष्ट्रहित की बलि वेदी पर जो सर्वस्व लुटाता है,
वहीं भारत का बहादुर लाल कहलाता है.
साधारण से वो “शास्त्री जी” बड़े आसाधारण थे,
सादगी थी उनमें, लोगों की खुशियों के कारण थे.
शास्त्री जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
जय जवान, जय किसान
इन चार शब्दों में सारे हिन्दुस्तान की जान बसती है,
शास्त्री जी को नमन
वे सरल सादगी और आदमी साहस की मिसाल थे,
दूसरे प्रधानमन्त्री भारत के बहादुर लाल थे.
This picture was submitted by Smita Haldankar.
Tag: Smita Haldankar