Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Download Image
मुश्किलों के दौर में हर कोई बहाने की चादर ओढ़ लेता है,
पर जो हारी हुई बाजी पलट देता है वही असली शेर होता है.
दुनिया उसी के कदमों में झुकती है,
जो पहचान छोड़ जाता है,
जैसे शेर जिस भी जगह से गुजरे
अपने निशान छोड़ जाता है.
शेर कहता है बज़्म से न टलो
दाद लो, वाह की हवा में पलो
वक़्त कहता है क़ाफ़िया है तंग
चुप रहो, भाग जाओ, साँस न लो
अकबर इलाहाबादी
गीदड़ की जब मौत आती है
तो वह शहर की तरफ आ जाता हैं,
जब शेर दहाड़ता है
तो पूरे जंगल में सन्नाटा छा जाता हैं.
शेर जानवर का शिकार करता है
जिसे हम पाप समझते है,
पर वो शिकार कितनों के पेट भरता है
क्या आप समझते है.
वो मेरी न हुई तो
इसमें हैरत की कोई बात नही,
क्योंकि शेर से दिल लगाये बकरी
की इतनी औकात नही.
This picture was submitted by Smita Haldankar.
Tag: Smita Haldankar