Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Download Image
अहिंसा सबसे बड़ा धर्म है.
– भगवान् महावीर
सभी जीवित प्राणियों के प्रति “सम्मान” अहिंसा है.
– भगवान् महावीर
सभी मनुष्य अपने स्वयं के दोष की वजह से दुखी होते हैं , और वे खुद अपनी गलती सुधार कर प्रसन्न हो सकते हैं.
– भगवान् महावीर
हर एक जीवित प्राणी के प्रति दया रखो. घृणा से विनाश होता है.- भगवान् महावीर
प्रत्येक आत्मा स्वयं में सर्वज्ञ और आनंदमय है. आनंद बाहर से नहीं आता.
– भगवान् महावीर
भगवान् का अलग से कोई अस्तित्व नहीं है. हर कोई सही दिशा में सर्वोच्च प्रयास कर के देवत्त्व प्राप्त कर सकता है.
– भगवान् महावीर
किसी आत्मा की सबसे बड़ी गलती अपने असल रूप को ना पहचानना है, और यह केवल आत्म ज्ञान प्राप्त कर के ठीक की जा सकती है.
– भगवान् महावीर
प्रत्येक जीव स्वतंत्र है. कोई किसी और पर निर्भर नहीं करता.
– भगवान् महावीर
शांति और आत्म-नियंत्रण अहिंसा है .
– भगवान् महावीर
स्वयं से लड़ो , बाहरी दुश्मन से क्या लड़ना ? वह जो स्वयम पर विजय कर लेगा उसे आनंद की प्राप्ति होगी.
– भगवान् महावीर