Mai Beti Hu. I am a Daughter

National Balika DiwasDownload Image
मैँ बेटी हूँ
तुम्हारी हर उम्मीदोँ पर खरा उतरने वाली
उम्र के साथ कई रूप बदलने वाली
समय के साथ हर रिश्तेँ को नाम देने वाली
तुम्हारी लाडली बेटी,तुम्हारी प्यारी बहन,
तुम्हारी अर्ध्दाँगिनी,तुम्हारी ममतामयी माँ,
एक साथ इतने अधिकारोँ का बोझ ढोनेँ वाली
मुझे पहचानोँ,मेरी हकीकत जानोँ,
तुम्हारे इज्जत का चादर ओढ़े,
तुम्हारे नाम का कवच पहनेँ,
मुझे इस जहाँ मेँ खुलकर जीने दो,
मुझसे मेरा हक ना छीनो,
मैँ बेटी हूँ

This picture was submitted by Smita Haldankar.

Leave a comment