Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Download Imageआपके जीवन में आये सुख, समृद्धि और शांति,
ढेर सारी खुशियाँ लाये इस वर्ष की मकर संक्रांति.
Download Image
उत्तरायण का सूर्य आपके स्वप्नों को
नई ऊष्मा प्रदान करें,
आपके यश एवं कीर्ति में उत्तरोत्तर वृद्धि हो,
आप और आपके परिजन स्वास्थ्य रहे,
दीर्घायु हो यही हमारी शुभ कामना है.
भगवान भास्कर आपको यश वैभव एवं सुख समृद्धि प्रदान करें.
सपरिवार आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.
Download Imageमीठे गुड़ में मिल गये तिल,
उडी पतंग और खिल गये दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति
सबके लिए ऐसी हो मकर संक्रांति.
Download Imageजीवन में बढ़े मिठास, रिश्तों में बढ़े प्यार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार.
Download Imageमीठी बोली, मीठी जुबान,
मकर संक्रांति का यही हैं पैगाम.
Download Imageतिल हम है, ओर गुल आप
मिठाई हम है, ओर मिठास आप
साल के पहले त्योहार से हो रही आज शुरुवात
आपको हमारी तरफसे हेप्पी मकरसंक्रांती
Download Image
इस वर्ष की मकर संक्रांति
आपके लिए हो तिल-लड्डू जैसी मीठी,
मिले कामयाबी पतंग जैसी ऊंची
इसी कामना के साथ
हैप्पी मकर संक्रांति।
Download Image
सपनों को लेकर मन में,
उड़ायेंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!
Download Image
मंदिर की घंटी संग पूजा की थाली
उत्तरायण में दिखी सूरज की लाली
जीवन में आए खुशियों की हरियाली
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!
Download Image
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की।
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभ कामनायें
Download Image
नजर सदा हों ऊँची, सिखाती है पतंग
इस संक्रांति में हमें काम, क्रोध, लोभ, मोह एवं अहंकार जैसी
पतंगों को भी काटना चाहिए
आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनायें
Download Image
ख़ुशी का है यह मौसम,
गुड और टिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम,
मकर संक्रांति की शुभकामनायें
Download Image
तनमें मस्ती, मनमें उमंग,
चलो सारे एक संग,
आज उडायें आकाशमें पतंग,
उछाल हवामें संक्रांतीके रंग।
मकरसंक्रांतीकी शुभकामनाएँ
Download Image
शुभ प्रभात ॐ सूर्याय नमः
मकरसंक्रांती की हार्दिक शुभकामनाए
Download Image
हैप्पी मकर सक्रांति
Download Image
मकरसंक्रांती की हार्दिक शुभकामनाए
Download Image
मुंगफली की खुश्बु और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको
मकर संक्रांति का त्योंहार
Download Image
जो है जगत का पालनहार,
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
न कभी रुके, न कभी देर करे,
ऐसे है हमारे सूर्य देव,
आओ मिलकर करे इस छठ पर उनकी पूजा.
हैप्पी मकर सक्रांति
Download Image
मंदिर की घंटी,आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो मकर सक्रांति का त्यौहार।
Download Image
आया है भगवान सूर्य का रथ,
आज हे मनभावन सुनहरा दिन,
और मिले आपको सुख संपति अपार,
मकर सक्रांति की शुभकामनाये करे स्वीकार।
Download Image
सद्विचार ,सदाचार, प्रेम और भक्ति,
यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति,
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ…!!
Download Image
हैप्पी मकर सक्रांति
Download Image
हैप्पी मकर सक्रांति
Download Image
तीळगुळ Ghya…
.
आणी
पाठिमागे God God बोला..
.
क्योंकि भाई सामने तो सभी मीठा ही बोलते है…
Happy Makar Sankranti
Download Image
पतंग भी तुम्हारी तरह ही निकली,
जरा-सी हवा क्या लगी, साली उड़ने लगी।
Download Image
अपनी कमजोरियों का जिक्र
कभी भी न करना जमाने से,
लोग कटी पतंगों को जमकर
लुटा करते हैं !!
Download Image
मकरसंक्रांति –
वेतेन्टाईन पर प्रपोज किसे करना
यह ढूंढने के लिये आता त्योंहार अर्थात् मकरसंक्रांति
Download Image
आदमी का भी पतंग की तरह ही है साहब
कन्या अच्छी बंधी तो उची उड़ान
और गलत बंधी तो
गोल गोल घुमता रहता है
Happy Makar Sankranti
Download Image
पति ने फेसबुक पोस्ट डाला…
14 जनवरी उत्तराय के शुभ अवसर पर
पतंग पर अपनी पत्नी का फोटो
चिपकाकर पतंग उडाये और
अपने से दूर जाते देखने का आनंद ले
पत्नी ने तुरंत कमेन्ट ठोका –
आनंद और भी दोगुना हो जायेगा,
जब पतंग किसी दूसरी पतंग से पेच लड़ायेगी
पति शोक्ड, पत्नी रोक्ड
Download Image
आपकी सफलता का पतंग
ऊंची उड़ान भरें इस सदिच्छा के साथ
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभेच्छा!
Download Image
मकर संक्राति शुभेच्छा
Download Image
मकरसंक्रांतीकी हार्दिक शुभकामनाए
Download Image
मकरसंक्रांतीकी हार्दिक शुभकामनाए
Download Image
मीठी बोली, मीठी जुबाँन,
मकरसंक्रांती का यही है पैगाम
Take Sweet,
Talk Sweet &
Be SWEET
हेप्पी हो मकरसंक्रांती
Download Image
तिल हम है, ओर गुल आप
मिठाई हम है, ओर मिठास आप
साल के पहले त्योहार से हो रही आज शुरुवात
आपको हमारी तरफसे हेप्पी मकरसंक्रांती
Download Image
मीठे गुड़में मील गया तिल
उडी पतंग ओर खिल गया दिल
हर पल सुख ओर हरदिन शांती
आपके लिये हेप्पी हो मकरसंक्रांती का दिन 🙂
Download Image
तनमें मस्ती, मनमें उमंग
चलो सारे एक संग, आज उडायें आकाशमें पतंग
उछाल हवामें संक्रांतीके रंग
मकरसंक्रांतीकी शुभकामनाएँ
Tag: Smita Haldankar