Meerabai Ke Dohe – Payoji Maine Ram Ratan Dhan Payo

Meerabai Ke DoheDownload Image
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो |

वस्तु अमोलिक दी मेरे सतगुरु |
कृपा कर अपनायो ||

जन्म जन्म की पूंजी पाई |
जग में सबी खुमायो ||

खर्च ना खूटे, चोर ना लूटे |
दिन दिन बढ़त सवायो ||

सत की नाव खेवटिया सतगुरु |
भवसागर तरवयो ||

मीरा के प्रभु गिरिधर नगर |
हर्ष हर्ष जस गायो ||

मीरा के पद दोहे हिंदी अर्थ

मीरा ने राम नाम का एक अलोकिक धन प्राप्त कर लिया हैं.
जिसे उसके गुरु रविदास जी ने दिया हैं.

इस एक नाम को पाकर उसने कई जन्मो का धन एवम सभी का प्रेम पा लिया हैं.
यह धन ना खर्चे से कम होता हैं और ना ही चोरी होता हैं

यह धन तो दिन रात बढ़ता ही जा रहा हैं.
यह ऐसा धन हैं जो मोक्ष का मार्ग दिखता हैं.

इस नाम को अर्थात श्री कृष्ण को पाकर मीरा ने ख़ुशी – ख़ुशी से उनका गुणगान गाया.

This picture was submitted by Smita Haldankar.

See More here: Meerabai Jayanti

Tag:

Leave a comment