Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Download Image
अंगदान दिवस
१३ अगस्त
दुर्घटनाग्रस्त लोगो का जीवन बचाइये,
अंगदान में अपना सहयोग बढ़ाइये.
अन्धविश्वास का त्याग करों,
अंगदान का प्रयास करों.
अंगदान दुनिया में लाएगी क्रान्ति,
किसी जरूरतमंद के घर आएगी सुख-शांति.
अच्छा सोच और अच्छा इरादा,
अंगदान से समाज को भारी फ़ायदा.
आओ जाने क्या है अंगदान,
यह है जीवन का महादान.
क्या आपको पता है अंगदान,
जरूरतमंद के लिए है वरदान.
यदि विश्वास है भगवान में,
तो सहयोग कीजिये अंगदान में.
सच्चे हीरो बनें, अंगदान करें,
किसी के चेहरे की सच्ची मुस्कान बने.
भगवान ही नहीं, आप भी जीवन दान दे सकते हैं,
क्योंकि आपके अंदर भी भगवान हैं, अंगदान करें.
अपनी मृत्यु के बाद, दे अंगदान,
यह लाएगा किसी के जीवन में मुस्कान.
दुर्घटनाग्रस्त लोगो का जीवन बचाइये,
अंगदान में अपना सहयोग बढ़ाइये.
अंगदानदाता, दानवीर है महान,
मरने के बाद दे जाता मुस्कान.
मृत्यु बाद स्वर्ग में चाहिए स्थान,
तो अवश्य करें अंगदान.
अंगदान ही, नये जीवन की आशा हैं,
मानवता के यह सबसे बड़ी परिभाषा हैं.
अंगदान सर्वश्रेष्ठ दान,
अंगदान सी कोई न हो परेशान.
अंगदान के प्रोत्साहन में अपना सहयोग दीजिये,
अंधविश्वास और भ्रान्ति को दूर कीजिये.
अंगदान, जीवनदान
अंगदान, जीवन में मुस्कान.
मरने के बाद अंगदान के क्या है जाता,
अंगदान करके बनोगे महान भ्राता.
दान देना बहुत बड़ी अच्छाई है,
मरने के बाद अंगदान में क्या बुराई हैं.
अगर भगवान् को खुश करना है तो,
भगवान् का दिया इंसान को लौटा दो। अंगदान करो।
अंगदान सर्वश्रेष्ट्र दान, अंगदान से कोई न हो परेशान।
अंगदान से, भगवान को कोई नहीं परेशानी।
सहयोग दीजिए अंगदान मे, विश्वास रखो भगवान् में।
अँधा विश्वास भ्रान्ति होगी दूर, अंगदान होंगा भरपूर।
अंगदानदाता, दानवीर है महान।
अंगदान कर बनो बड़े, खुशियां बाटों, और पीड़ितों के सपने करो खड़े।
अपने जीवन के हीरो बनें, अंगदान करें।
जरूरतमंद के घर आएँगी सुख शांति, अंगदान से आएँगी यह क्रांति।
अच्छी सोच नेक ईरादा, अंगदान से समाज को भारी फ़ायदा।
अंगदान ही है जन अभियान, इसलिए करो ये नेक काम।
This picture was submitted by Smita Haldankar.
Tag: Smita Haldankar