Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Download Image
मैं कंकर हूँ शंकर हूँ
भोला भयंकर हूँ
देवों का देव और
मैं ही तो किंकर हूँ
मैं ही हलाहल हूँ
और अमृत कुम्भ हूँ
मैं अंत हूँ आरम्भ हूँ
मैं सृष्टि का प्रारम्भ हूँ।
Download Image
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया;
रातो रात उसकी किस्मत की पलट गई काया;
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही;
जो कभी किसी ने ना पाया।
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
Download Image
मुझमे कोई छल नही, तेरा कोई कल नही।
मौत के ही गर्भ मे, ज़िंदगी के पास हूँ।
अंधकार का आकार हूँ,प्रकाश का मै प्रकार हूँ।
मैं शिव हूँ! मैं शिव हूँ! मैं शिव हूँ!
Download Image
शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है।
Download Image
शिव की ज्योति से नूर मिलता है;
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है!
Download Image
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो
Download Image
भोलेनाथ के दरबार में दुनिया बदल जाती है
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है
लेता है जो भी दिल से भोलेनाथ का नाम
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है
Download Image
सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही सब का पालनहार है,
सजा दे या माफी भोलेनाथ,
तू ही हमारी सरकार है।
Download Image
भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया
Download Image
तेरी जटाओं का एक छोटा सा बाल हूँ
तेरे होने से मैं बेमिसाल हूँ
तेरे होते मुझे कोई छू भी ना पाये
क्योंकि मेरे भोलेनाथ मैं तेरा लाल हूँ
Download Image
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूँ
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ
Download Image
“भगवान् शिव”
चिंतन हो सदा इस मन में तेरा,
चरणों में सदा मेरा ध्यान रहे
चाहे दुख में रहूँ चाहे सुख में रहूँ,
होंठों पे सदा तेरा नाम रहे…!
Download Image
ॐ नमः शिवाय वीभत्स हूँ…. विभोर हूँ….मै समाधी में ही चूर हूँ।
This picture was submitted by Sunil Sharma.
Tag: Sunil Sharma