Raksha Bandhan Hindi Shayari Images

रक्षा-बंधन हिन्दी शायरी इमेजेस

 Raksha Bandhan ShayariDownload Image
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी ।
रक्षाबंधन की शुभकामनायें

Happy Raksha Bandhan ShayariDownload Image
रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो,इसे बांधे भैया,
राखी के अटूट बंधन में.
हैप्पी रक्षाबंधन।

Happy Raksha Bandhan Shayari For BrotherDownload Image
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार.
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।

Raksha Bandhan Shayari For SisterDownload Image
मेरी कलाई पे राखी हमेशा सजी रहे बहिना,
जब-जब देखु, तेरी याद आती रहे सदा..
फूलों की तरह महके ज़िंदगी तेरी..
मुस्कुराहट तेरे चेहरे पे खिलखिलाती रहे बहिना…।
हैप्पी रक्षाबंधन।

Happy Raksha Bandhan Shayari For SisterDownload Image
याद आता है अक्सर
वो गुज़रा हुआ ज़माना,
तेरी मीठी से आवाज़ में
भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहिना यही है ज़िन्दगी का तराना।।
हैप्पी रक्षाबंधन।

 Raksha Bandhan ShayariDownload Image
सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता हैं
परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता हैं
रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात हैं
भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात हैं।
रक्षाबंधन की शुभकामनायें

 Raksha Bandhan ShayariDownload Image
रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन
माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी
देख इसे छलक उठीं आँखे, भर आया मन।
रक्षाबंधन की शुभकामनायें

 Raksha Bandhan ShayariDownload Image
हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है,
बहनें
हमारी कमियों को भी पहचानती है,
बहनें
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है,
बहनें
रक्षाबंधन की शुभकामनायें

Raksha Bandhan Shayari ImageDownload Image
रिश्ता है यह सबसे अलग और सादा
बहन बांधे राखी, भाई करे वादा
बहन और भाई का प्यार है बहुत सच्चा
इसी लिए माना जाता है यह रिश्ता सबसे अच्छा।
रक्षाबंधन की शुभकामनायें

 Raksha Bandhan ShayariDownload Image
रंग बिरंगी मौसम मे सावन की घटा छायी
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आयी
बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई
सदा खुश रहे बहन और भाई
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनायें

 Raksha Bandhan ShayariDownload Image
खुश किस्मत होती है वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
लडना झगडना फिर प्यार से मनाना
तभी तो यह रिश्ता इतना प्यार होता है।
रक्षाबंधन की शुभकामनायें

 Raksha Bandhan ShayariDownload Image
वो बचपन की शरारते,
वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना,
वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
रक्षाबंधन की शुभकामनायें

 Raksha Bandhan ShayariDownload Image
ओस की बूंदों से भी प्यारी है,
मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है,
मेरी बहना
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है,
मेरी बहना
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है,
मेरी बहना
रक्षाबंधन की शुभकामनायें

 Raksha Bandhan ShayariDownload Image
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
दूर रहकर भी, भाई-बहन का प्यार कम नही होता.
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता.
राखी की ढेर सारी शुभ कामनाएँ

More Pictures

  • Makar Sankranti Shayari
  • Shubh Dipawali Wish Shayari
  • Bachpan Ke Wo Din Bhi Kya Khub The
  • Swatantrata Diwas Shayari in Hindi
  • Mothers Day Hindi Shayari Images
  • Happy Rose Day Hindi Shayari Pic
  • Happy Propose Day Hindi Shayari Pic For GF
  • Chocolate Day Status Photo In Hindi
  • Happy Teddy Day Shayari Picture In Hindi

Leave a comment