Raksha Bandhan Wishes for Sister in Hindi

Raksha Bandhan Wishes for Sister in Hindi

Download Image
परी से भी ज्यादा
खूबसूरत हो तुम,
खुशियों की सही मायनेमें
मूरत हो तुम,
क्या तारीफ करूं
तुम्हारी बहना
सारे संसार में सबसे
खूबसूरत हो तुम।
रक्षाबंधन की ढेर सारी बधाई हो बहना!

होती है तुमसे मेरी लाख तकरार
पर करता हूं तुमसे सच्चा प्यार,
रक्षाबंधन का दिन आया है
तो मुबारक हो तुम्हें यह त्यौहार।

राखी की कीमत उस भाई से पूछो
जिसका जीवन है बहन बिन,
मेरी प्यारी बहना को
मुबारक हो आज का यह दिन।

साथ में खेलते थे
जेब में होते थे सिक्के,
कहने को तो राखी है एक डोरी
पर बनाती है भाई बहन के रिश्ते को पक्के।

बड़ी खूबसूरत है मेरी बहना,
सारे संसार में नहीं मिलेगा
ऐसी है तू अनमोल गहना,
कभी दूर ना जाना
सदा यहीं रहना।
Happy Rakshabandhan Bahana

भाई चाहे कितना भी लड़ने पर
कभी कम नहीं होता बहन का प्यार,
दूरी भले ही बढ़ जाती है पर भाई के लिए
बहन के दिल में चाहत रहती है हर बार,
प्यारी बहन को मेरी तरफ से मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार।

जब बहन बांधती है कलाई पर राखी
तो प्यार से छलक उठती है आंखें,
जिम्मेदारी के अहसास से भर जाती है सांसे,
बड़ी हो गई है बहना
अब दूर जाने पर तुम्हें कैसे तलाशें।
Happy Raksha Bandhan to My Cute Sister

सदा खुशियों से भरा रहे तेरा जीवन
कभी ना आए किसी चीज की कमी,
आंखों से ना आए कभी आंसू
आए भी तो वो हो सफलता की नमी।
प्यारी बहना को रक्षाबंधन की बधाई!!!

सुख समृद्धि से भरा रहे तुम्हारा जीवन
मेरे जीवन में है तुम्हारा खास स्थान,
दुआ है मेरी भगवान से कि
पूरे हो तुम्हारे हर अरमान।
राखी की बहन को बहुत-बहुत शुभकामनाएं!!!

पीटता था तुम्हें बचपन में
कम करता था भलाई,
पर तुम्हारे बिना सूनी है यह कलाई,
आ जाओ जल्दी दे दो रक्षाबंधन की बधाई
और मैं खिला दूं तुम्हें मिठाई।
Wishing Happy Rakshabandhan to Sister

भाई बहन का रिश्ता होता है बड़ा प्यारा,
इनके सामने फीका पड़ जाए चांद सितारा,
आया है रक्षाबंधन तो राखी के इंतजार में खड़ा है
यह भाई खुशियों से चेहरा संवारा।
मेरी प्यारी बहना को रक्षाबंधन मुबारक हो!!!

This picture was submitted by Smita Haldankar.

Leave a comment