Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Download Image
उसने शायरी पढ़ के मुझसे पूछा, कभी इश्क हुआ था क्या तुम्हे?
सिर झुका और हमने मुस्कुरा के कहा आज भी है तुमसे..
महफिलों में भी वो
और तन्हाइयों में भी वो रहा करती है ,
क्या इश्क़ की हर घडी में
ऐसे ही मोहब्बत रहा करती है।
थोड़ी जल्दी आया करो मिलने के लिए ,
हमारा दिल नहीं बना
तुमसे दूर रहने के लिए।
आना तुम्हारा बहार ले आता है ,
मेरा मन तब मेरा ही ना रह पाता है।
4 चाँद मेरी ज़िंदगी में तब लग जाएँगे,
जब मेरे एहसासों के साथ-साथ
उनके ज़ज़्बात भी जग जाएंगे।
खुशबू से है वो
जब आसपास भी नहीं होते
फिर भी महसूस होते है।
बार-बार वो हमपे इलज़ाम लगाते है।
कि वो कितना ही सम्भाले अपना दिल
हम हर दफा चुरा ले जाते है।
कोहरा-सा बनकर मेरे दिल पे छा गए हो ,
तुम्हारे सिवाय कुछ दिखता ही नहीं।
राख से भी आएगी खुशबू मोहब्बत की ,
मेरे खत तुम सरेआम जलाया ना करो।
लिखने को हर दिन आधा इश्क़ लिखता हूँ ,
तुम आओगे तभी तो पूरा होगा।
इस कदर ये इश्क़ ऐसी साजिशें रचता है ,
कि मेरे चेहरे में उसका चेहरा दिखता है।
हर वक़्त फ़िराक में रहता है ,
ये मेरा इश्क़ तुमसे मिलने को कहता है।
जितना तुम्हारा दीदार होता है ,
मुझे तुमसे इश्क़ उतनी बार होता है।
लगता है इश्क़ अपने
उसूलों पे कायम ही रहेगा ,
ये कल भी तकलीफ देता था
और आगे भी तकलीफ देगा।
इतनी गहराइयो में जा पहुचा है इश्क़ मेरा
देखना पैमाना भी छोटा पड जाएगा तेरा।
क़र्ज़ चढ़ गया है अब
तुम पर मेरे प्यार का ,
तो सवाल ही नहीं उठता
तुम्हारे इंकार का।
जब होना होता है
तब होके रहता है ,
ये इश्क़ है इस पर
किसका ज़ोर चलता है।
हर दिन याद कर
हाज़िरी लगा देते है ,
तुम्हारे दिल में पल रहे
हमारे इश्क़ की।
होशवालों को खबर क्या
कि बेखुदी क्या चीज़ है,
इश्क़ कीजिये फिर समझिये
कि ज़िंदगी क्या चीज़ है।
वो जितना मुझे पलके उठा देख लेते है ,
उतना ही मैं नीलम हो जाता हूँ।
तुझसे ना मिलने की तड़प
कुछ ऐसी है कि ,
जैसे मेरी सांस में सांस ना हो।
तुम हकीकत-ऐ-इश्क़ हो
या फरेब मेरी आँखों का ,
ना दिल से निकलते हो
ना मेरी ज़िंदगी में आते हो।
वो कहते है कि
भूल जाओ पुरानी बातो को ,
कोई उसे समझाए कि
इश्क़ पुराना नहीं होता ,
इश्क़ का समुन्दर भी क्या समुन्दर ,
जो डूब गया वो इश्क़
और जो बच गया वो दीवाना।
इश्क़ का रोग कुछ ऐसा लगा है ,
कि लोग क्या कहेंगे
अब मतलब नहीं रहा है।
This picture was submitted by Smita Haldankar.
Tag: Smita Haldankar