Saheli Shayari Status in Hindi

Saheli Shayari Status in HindiDownload Image
तुम मेरी सखी-सहेली मेरी दोस्त मेरी जान हो,
जिंदगी के सबसे खूबसूरत हिस्से की पहचान हो.

जो मेरी जीत पर मुझसे ज्यादा खुश होती,
और मेरी हार पर मुझसे ज्यादा रोती है,
जो मेरी आँखे देख कर दिल का हाल समझ लेती है
वो अजीज, मेरे दिल के करीब मेरी सहेली है.

बड़ी तन्हा, उदास सी लगती है
तेरे बिन जिंदगी मेरी अकेली,
दिल खुश और चेहरा खिल जाता है
जब साथ हो तुम जैसी सहेली।

बिछड़ने के हर दर्द का एहसास है मुझे,
इस गहरी दोस्ती पर बहुत नाज़ है मुझे,
क़यामत तक न बिछड़ेंगे हम दो दोस्त
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे।

लड़कियों की लड़के से दोस्ती
कितनी भी अच्छी हो जाएँ,
लेकिन लड़कियों की सच्ची दोस्त
उनकी सहली ( सखी ) ही होती है.

जिंदगी !!! देख अब तक तू पहेली बनी हुई है,
फिर भी जीने वालों के लिए सहेली बनी हुई है.

वो दुल्हन नई नवेली होती है,
जिंदगी बड़ी ही अलबेली होती है,
समझ में आ जाये तो सहली होती है
समझ में ना आये तो पहेली होती है.

मानोगे नहीं तुम, पर मैं चाँद की सहेली हूँ
बचपन से उसके साथ छत पे, घर-घर खेली हूँ.

This picture was submitted by Smita Haldankar.

Leave a comment