Save Earth Slogans in Hindi

Save Earth Slogans in HindiDownload Image

Save Earth Slogans in Hindi

पृथ्वी बचाओ, मानव जाति बचाओ।

अर्थ का कुछ करो, नहीं तो अनर्थ हो जायेंगा।

वक्त है कुछ करने का, धरती को बचने का।

आने वाली पीढ़ी है प्यारीं, तो पृथ्वी को बचाना है हमारी जिम्मेदारी।

धरती बचाओ, जीवन बचाओ, जीवन खुश हाल बनाओ।

पृथ्वी हमारा घर है, और घर को नष्ट नहीं करते।

जंगल सुरक्षित रखिये, धरती को विनाश से बचाये।

जाब हरी-भरी पृथ्वी होंगी, तब शांत-स्वास्थ जनता होंगी।

सब मिलकर पृथ्वी की सुंदरता बचाओ, आओ पेड़- पौधे और पानी बचाओ, फिर अपने जीवन को खुशहाल बनाओ।

पृथ्वी हम सबका घर हैं, और इसकी सुरक्षा हम सब पर है।

पेड़ लगाओ, जंगलों की सुरक्षा बढ़ाओ, धरती और मानव जीवन को विनाश से बचाओ।

पृथ्वी है हम सबका घर, इसको मत तुम करो विकार।

पेड़ हैं धरती का मुख्य अंग, इनको काट कर धरती को मत करो तुम सब मिलकर अपंग।

आने वाली पीढ़ी है और ज्यादा प्यारी, उसको बचाना है हम सभी की ज़िम्मेदारी।

पेड़ों को यूं अंधाधुंध तुम मत काटों, आने वाले बच्चों का भविष्य को तुम बचालो,  बस इतना सा कहना तुम मानों।

पृथ्वी पर हरियाली, यह लाती है सबके जीवन में ख़ुशहाली।

पृथ्वी में बसी है सबकी जान, इसका सब मिलकर करों सम्मान।

पृथ्वी की सुन्दरता को तुम बढाओ, पेड़-पौधे लगाओ और हरियाली बढाओ।

धरती के साथ आप वैसा ही व्यवहार करें, जैसा कि आपकी मां आपके साथ करती हैं।

एकता में बल है, पृथ्वी को बचाने के लिए आप इसका इस्तेमाल करें।

मत करो धरती पर तुम सब अत्याचार, क्योंकि यही तो है हमारी सांसों का आधार।

सिर्फ अपने बारे में मत सोचों मेरे यार, क्योंकि पृथ्वी पर ही हैं हम सब निर्भर।

पृथ्वी सभी मनुष्यों की ज़रुरत पूरी करने के लिए पर्याप्त संसाधन प्रदान करती है, लेकिन लालच पूरा करने के लिए बिल्कुल भी नहीं।

पृथ्वी को स्वच्छ रखने के लिए हम सबको मिलकर कुछ करना होगा, आज,तभी आने वाली पीढ़ी को मिलेगा स्वस्थ्य जीवन और करेगी हम पर नाज।

पृथ्वी स्वर्ग से भरी हुई है, लेकिन यह केवल वही देख पाता है जो अपने जूते  उतारता है।

बढ़ते प्रदूषण से अंधेरे में है, पृथ्वी का कल, कुछ करना होगा, अन्यथा खाने को नही मिलेगा अन्न और पीने को जल।

This picture was submitted by Smita Haldankar.

More Pictures

  • Hindi Earth Day Message Wonderful Pic
  • Happy Earth Day Hindi Shubhkamna Best Photo
  • World Earth Day Messages in Hindi
  • World Earth Day Shayari in Hindi
  • Time To Save Earth Hindi Slogans
  • Save Forest Save Earth Quote in Hindi
  • Happy Earth Day Shayari Photo
  • Vishwa Vasundhara Diwas
  • Save Earth For Future Slogan In Hindi

Leave a comment