Shani Dev Shayari Status Quotes Images in Hindi

Shani Dev Shayari Status PicDownload Image
जय श्री शनि देव
नीति न्याय के देवता, शनि है मेरे नाथ,
फल मनुष्य के कर्म का देते हाथों हाथ,
कोटि कोटि वंदन प्रभु विनती बारम्बार
छत्र छाया रखो सदा, मुझ सेवक के माथ.

Shani Dev Shayari Status Quotes Image Photo in HindiDownload Image
कर्म करो ऐसा कि सबको हो फक्र,
हरदम समय का चलता है चक्र,
सिर्फ भगवान शनि की दृष्टि
ना हो हमारे शुभ कार्यों पर वक्र।
जय श्री शनि देव

Shani Dev Quote Image In HindiDownload Image
न्याय के रक्षक और भक्तों के पालक श्री
शनि महराज की मंगल कृपा-दृष्टि सभी जन पर
बनी रहे. यही कामना करता हूँ.

Shani Dev Status Image In HindiDownload Image
देव शनि की महिमा देखो,
करते न्याय बराबर देखो,
जीवन के दुःख-कष्ट दूर हो जाते
उनकी शरण में जाकर देखो।

Shani Dev Status For WhatsappDownload Image
जन-जन पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखे,
हे शनि देव आप ही पालनहार है,
आप ही हमारे सरकार है,
सबसे बड़ा आपका दरबार है.
ॐ शं शनैश्चराय नमः

बुरे कर्म करने वाल फ़कीर हो जाता है,
शनि देव को चाहने वाला अमीर हो जाता है.
जय शनि देव महराज

Shani Dev Shayari QuotesDownload Image
जय श्री शनि देव
अगर कुंडली में शनि के दोष को जाने,
तो अपने कर्म और पौरूष को भी पहचाने,
अगर वक़्त थोड़ा बुरा हो तो धैर्य रखे
भगवान शनि देव के न्याय को माने।

न्याय के रक्षक और
भक्तों के पालक श्री
शनि महराज की मंगल
कृपा-दृष्टि सभी जन पर
बनी रहे. यही कामना करता हूँ.
शनि देव महराज की जय हो

Shani Dev Shayari Status ImageDownload Image
अगर आज दुःख के बादल छाएं है,
तो कल सुख की बरसात भी लाएंगे,
मैं भी भगवान शनि देव का भक्त हूँ
देखता हूँ कब तक मुझे वो रुलाएंगे।
शुभ शनिवार ॐ शनि देवाय नमः

सदा तुम पूरी मेरी हर इक आस करना,
हे शनिदेव तुम मुझे ना निराश करना,
तेरी भक्ति से मिलता है आत्मा को आराम
आपकी कृपा से रंक भी हो जाए राजा समान।

Jai Shri Shani Dev Maharaj Quote In HindiDownload Image
अच्छे कर्म करने का अगर करो वादा,
तो शनि देव किसी काम में नहीं डालेंगे बाधा।
शुभ शनिवार जय श्री शनि देव महराज

कुंडली में शनि, मन में मनी
और दुश्मनी हानिकारक होती है.

जो सत्य के मार्ग पर चलते है,
शनि देव उनका बुरा नहीं करते है.
ॐ शं शनैश्चराय नमः

Shanidev Ki Mahima Hindi StatusDownload Image
महिमा श्री शनि देव की, मुख से कहि ना जाय,
विपदा, संकट, कष्ट सब तुरंत दूर हो जाय.
जय श्री शनि देव

भले ही मूर्ति बनकर बैठे है,
पर मेरे साथ खड़े है,
आये संकट जब भी मुझे पर
मुझ से पहले मेरे शनिदेव लड़े है.
जय श्री शनि देव

शनिवार के शुभ दिन पर,
चल मन शनि के धाम,
जो पूजा शनिदेव की करे
उसके बन जाएँ बिगड़े काम.

Karmfal Data Shani Dev StatusDownload Image
जय श्री शनि देव
कर्म फल दाता शनि देव
अपनी कृपा बनाएं रखना ,
दुःख हरो और मिटाओ पाप
अपने भक्तों का ख्याल रखना।

कभी मंगल तो कभी शनि
कभी राहु भारी है,
हर किसी के जीवन में
इक संघर्ष जारी है.

शनि देव दुःख दे ताकि
इंसान अपने बुराईयों को छोड़ दे,
शनि देव दुःख दे ताकि
इंसान अच्छा कर्म करे और परिश्रम
से पैसा कमाये।
जय श्री शनि देव जी

Shani Dev Shayari StatusDownload Image
सिर्फ यह मत सोचो कि शनि देव दुःख देते है,
उस दुःख में जीवन के सत्य का पता चलता है.
ॐ शं शनैश्चराय नमः

जग में दोनों है महान,
एक शनि दूजे हनुमान,
कृपा करो कृपानिधान
सभी का करो कल्याण।

देव शनि की महिमा देखो,
करते न्याय बराबर देखो,
जीवन के दुःख-कष्ट दूर हो जाते
उनकी शरण में जाकर देखो।

Shani Bhagwan Status In HindiDownload Image
भगवान शनि देव कर्म फल दाता है,
जैसा कर्म करोगे, वैसा फल पाओगे।
जय श्री शनि भगवान की

अगर आपको पता है कि
कुंडली में शनि है और उन्हें
कैसे प्रसन्न करना है तो फिर
जीवन में आगे बढ़ने के लिए
आपको सिर्फ अच्छे कार्य
करने की जरूरत है.

जो करते है भगवान शनि से प्यार,
उनके जीवन का होता है उद्धार।
जय शनि देव

शनि देव तो सिर्फ न्याय करते है,
कर्म तो इंसान को ही करना है… !!

महिमा अपरम्पार है,
शनिदेव जी का वार है,
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे
उसका बड़ा पार है.

किस्मत का गरीब हूँ
या हूँ बड़ा धनी,
पूरा दिन आलस्य में बीतता है
खुद की जिंदगी का मैं हूँ शनि.

झूठ फलता नहीं, शनि देव है दंड प्रधान,
सबको मिलता कर्मफल, यही विधि का विधान।

मुझ से न्याय की उम्मीद वही रखें,
जो सत्य के मार्ग पर चलता हो… !!
जय श्री शनि देव

आज शुभ शनिवार है,
सजा शनि देव का दरबार है,
जिसने शनि को प्रसन्न कर लिया
उसके जीवन का बेड़ा पार है.
जय श्री शनि देव जी

हे शनि देव, जिंदगी में बड़ी
मेहनत किया हूँ फिर भी
सफलता नहीं मिली हे प्रभु
अपनी दया भरी कृपा दृष्टि करें।
ॐ शं शनैश्चराय नमः

टूट गया है आत्मविश्वास
मन रहता है बड़ा उदास
हे श्री शनि देव महराज
सदा रहना मेरे साथ.

संघर्ष और चुनौतियों से भरी जिंदगानी है,
इसलिए शनि देव को प्रसन्न करने की ठानी है.
जय श्री शनि देव महराज की

आज कल शनि की ढैया चल रही है,
इसलिए अपनी दाल नहीं गल रही है.

शनि देव से वो डरे जो सिर्फ सुखों में पला है,
वो क्यों डरे जिसकी जिंदगी ही इक सजा है.

This picture was submitted by Smita Haldankar.

See More here: Hindi Status

Tag:

One Comment on “Shani Dev Shayari Status Quotes Images in Hindi”

Hindiwalapost says:

बहुत ही सुन्दर जय शनि देव

Leave a comment