Shubh Prabhat Anmol Suvichar Hindi Images ( शुभ प्रभात अनमोल सुविचार हिन्दी इमजेस )

Shubh Prabhat Anmol Suvichar Hindi ImagesDownload Image
जो निखर कर बिखर जाये वो कर्तव्य है और
जो बिखर कर निखर जाए वो व्यक्तित्व हैं!!
वक्त आपका है?
चाहो तो सोना बना लो ?
और चाहो तो सोने में गुजर दों।।।
दुनिया आपके उदाहरण से बदलेगी
आपकी राय से नहीं!!

शुभ प्रभात शुभ दिवस
दिमाग कचरे का डब्बा नही जिसमे आप,
क्रोध, लोभ, मोह, अभिमान, और जलन रखे,
दिमाग एक खजाना है जिसमे आप,
प्यार, सम्मान, ज्ञान, विज्ञान, मानवता, दया,
जैसी बहुमूल्य चीजे रख सकते है!!

सुप्रभात
हंसना यह electricity है तो
आयुष्य उसकी battery है ..
जब जब हम हंसते हैं,
Battery चार्ज होने लगती है,
और एक सुंदर दिन Activate होता है।

शुभ प्रभात
एक सुखद जीवन के लिए मस्तिष्क में सत्यता, होठों पर प्रसन्नता और हृदय में पवित्रता जरूरी हैं। जिसका मन मस्त है..! उसके पास समस्त है!!

शुभ प्रभात
ज़िदगी हसीन है इससे प्यार करो,
है रात तो क्या सुबह का इंतज़ार करो,
मुश्किलें तो लेती हैं इम्तिहान हर किसी का,
पर किस्मत से ज्यादा खुद पे ऐतबार करो.

शुभ प्रभात
बचपन की तरह कभी
खिलखिला कर तो देखिये।
बदल जाती है
दुनिया की तस्वीर,
मुस्कराते रहिये।।

जीवन में कितने भी
कठीण प्रसंग आये तो भी
शिकायत मत करें क्योंकि
भगवान एक ऐसा निर्देशक है,
जो हमेशा सबसे कठिन भूमिका
अद्भुत अभिनेता को ही देता है।

अगर सही दिशा और सही समय का ज्ञान नहीं है तो हमे उगता सूरज भी अस्त होता हुआ लगता है।
सुप्रभात

ज़िन्दगी में खोये पल को ला नहीं सकते
मगर हौसलें or विश्वाससे
आने वाले हर पल को खुबसूरत बना सकते हैं !!!
शुभ प्रभात

नेक लोगों की संगत से हमेशा भलाई ही मिलती है,
क्योंकि… हवा जब फूलों से गुज़रती है
तो वो भी खुशबूदार हो जाती है .
शुभ प्रभात

जिसकी सोच मे आत्मविश्वास की महक है उसके इरादो मे हौसले की मिठास है,और जिसकी नीयत मे सच्चाई का स्वाद है,उसकी पूरी जिन्दगी महकता हुआ गुलाब है
शुभ प्रभात 🌹

विचारों की खूबसूरती
कही से भी मिले चुरा लो…!
क्योंकि चेहरे की खूबसूरती
तो उमर के साथ बदल जाती है…!
मगर विचारों की खूबसूरती
हमेशा दिलो मे अमर रहती है…!!
शुभ प्रभात शुभ दिवस

शुभ प्रभात
मन को समझनेवाली ‘माँ ‘और भविष्य पहचाननेवाला ‘पिता’
यही इस दुनिया के एकमात्र ज्योतिषी है !!

खुश रहना मतलब यह नहीं की सबकुछ ठीक है,
इसका मतलब यह हैं की
अपने दुखों से ऊपर उठकर जीना सिख लिया हैं।
शुभ प्रभात शुभ दिन

आनंद का क्षण और अन्न का कण कभी मत छोड़िये
जहाँ मिले, जब मिले, जैसा मिले, जितना मिले लेते रहिये।
शुभ प्रभात

शुभ प्रभात
ईस कर्मभूमि की दुनिया में,
श्रम सभी को करना पडता हैं।
भगवान सिर्फ लकीरें देते हैं,
रंग हमें ही भरने पडते हैं।।

दुख में स्वयं की एक अंगुली ही आंसू पोछती है
जबकि सुख में दसों अंगुलियां ताली बजाती है;
जब आपका शरीर ही ऐसा करता है
तो दुनिया से क्या गिला_शिकवा करना…!!
शुभ प्रभात !!

मेरे गुरु कहते है …मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता
हिम्मत वालो का इरादा कभी अधुरा नहीं होता
जिस इंसान के कर्म अच्छे होते है उस के जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता ..
शुभ प्रभात

शुभ प्रभात
आजकी प्यारी बात
अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी स्माइल करे
तो जितनेवाला अपनी जीत की खुशी खो देता है
स्माइल का यही रहस्य है
शुभ दिवस

आंखे कितनी भी छोटी क्यो ना हो!!
ताकत तो उसमे सारा आसमान देखने की होती है!!
जिन्दगी एक हसीन ख्वाब है….
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये!
शुभ प्रभात

अहँकारी व्यक्त, कभी क्षमा नहीं माँग सकता,
कमजोर व्यक्ति, कभी क्षमा नहीं कर सकता ।
क्षमा माँगना, नम्र व्यक्ति का गुण है,
और क्षमा करना शक्तिशाली व्यक्ति का गुण ।
आपका दिन शुभ हो

This picture was submitted by Smita Haldankar.

More Pictures

  • Suprabhat Anmol Suvichar
  • Suprabhat Hasna Par Hindi Suvichar
  • Shubh Prabhat Anmol Suvichar
  • Shubh Pratah Vandan Anmol Suvichar
  • Suprabhat Hindi Anmol Suvichar
  • Shubh Prabhat Muskan Suvichar
  • Shubh Prabhat Hindi Suvichar Photo
  • Shubh Prabhat Suvichar In Hindi

Leave a comment