Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
फुल प्रकृति का एक खुबसूरत तौफा हैं। फुल हर किसी को पसंद हैं उनकी खुशबू और खूबसूरती से हमें प्रसन्नता मिलती हैं। यहाँ पे खूबसूरत फूलो के इमेजेस और कोट्स है अपनी पसंद की इमेज डाउनलोड करे और मित्रो को भेजिए।
फूल काँटों के बीच में भी रहकर मुस्कुराता रहता हैं. उसी प्रकार इंसान को कठिनाइयों और विषम परिस्थितियों में सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। फूल हमेशा अपनी खुश्बू बिखेर कर महकाता रहता है. उसी प्रकार इंसान को भी अपने सद्कर्मो के द्वारा जीवन में उत्तम कार्य करते रहना चाहिए।
कांटों से घिरा रहता है चारों तरफ से फूल,
फिर भी खिला ही रहता है,क्या खुशमिज़ाज है !!
Download Image
“हम एक फुल से यह सिख सकते हैं की कैसे हम अपने आप को निछावर करके और बिना स्वार्थ के दुसरों की खुशियों को और भी बड़ा सकते हैं।”
फूल बनकर मुस्कुराना ज़िन्दगी,
मुस्कुराके गम भुलाना ज़िन्दगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशिया मनाना भी ज़िन्दगी…
शुभ प्रभात आपका यह दिन सुखमय हो 🙂
“आपको गुलाब देने वाले हाथों में हमेशा थोड़ी सी खुशबु रह जाती है।”
फूल है गुलाब का तोड़ा नहीं जाता,
आप जैसे दोस्तों को छोड़ा नहीं जाता।
Download Image
ख़ूबसूरत गुलाब मोहब्बत का पैगाम देते है,
आज भी इश्क में आशिक अपनी जान देते है.
Download Image
“फूलों से तुम हँसना सीखो, भंवरो से तुम गाना दरखत की डाली से सीखो, फल आये झुक जाना।”
Download Image
फूल ने कहा ख़ुश्बू से मेरे साथ आना छोड़ दो,
मुझ पर छाकर दूसरों पर रंग ज़माना छोड़ दो,
ख़ुश्बू ने कहा प्रेम है सच्चा जो कहोगे वही कर जाएंगे,
अगर तुम मुझसे अपनी पहचान बनाना छोड़ दो.
Download Image
“जो फूलोँ को देखकर मचलते हैं, उन्हें कांटे भी जल्दी लगते हैं।”
अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो क्योंकि ये फूल उस के हाथ में भी खुश्बू छोड़ देता है जो इसे मसल कर फेक देता है.
Download Image
शुभ प्रभात ॐ गं गणपतये नमः
तारीफ़ अपने आप की करना फिजूल है,
खुश्बू खुद बता देती है कौन सा फूल है?
Download Image
“पंखुडियां तोड़ कर आप फूल की खूबसूरती नहीं इकठ्ठा करते।”
Download Image
“आशा ही एक ऐसी मधुमक्खी है जो बिना फूलों के शहद बनाती है।”
“अकेले फूल को कई काँटों से इर्ष्या करने की ज़रुरत नहीं होती।”
“फुल यूँ ही नहीं खिलते “बीज” को दफ़न होना पड़ता है।”
“माफ़ी वो खुशबू है जो एक फुल उन्ही हाथों में छोड़ जाता है जिन हाथों ने उसे तोड़ा होता हैं।”
“हर फूल प्रकृति में खिली आत्मा है।”
This picture was submitted by Smita Haldankar.
Tag: Smita Haldankar