Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Download Image
शुभ प्रभात ॐ श्री गणेशाय नमः 🌹🙏
अगर भगवान् हमारा भाग्य लिखते तो वो सबसे बढ़िया भाग्य होता।
हमारा भाग्य हमारे कर्म, हमारी मुक्त इच्छा द्वारा निर्मित होता है।🌹
सुमंगल सुप्रभात शुभम् भवतुः सर्वदा
हे विघ्नेश्वर, वर देनेवाले, देवताओं को प्रिय, लम्बोदर, कलाओंसे परिपूर्ण, जगत् का हित करनेवाले, गजके समान मुखवाले और वेद तथा यज्ञ से विभूषित पार्वती पुत्र को नमस्कार है; हे गणनाथ ! आपको नमस्कार है ।
श्री गणेश जी की कृपा आप एवं आपके पुरे परिवार पर सर्वदा बनी रहे !
शुभ प्रभात जय श्री गणेश
ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरू गणेश ग्लौम गणपति,
ऋद्धि पति, सिद्धि पति । मेरे कर दूर क्लेश ।।
विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी की कृपा और आशीर्वाद से आपके सभी मनोरथ सिद्ध हो और आपके जीवन में सुख शांति और समृद्धि हमेशा बनी रहें।
गणपति बप्पा मोरया मंगलमूर्ति मोरया
शुभ प्रभात जय श्री गणेश
कलुष निकंदन आप हैं, प्रथम पूज्य भगवान,
भव बाधा सब दूर कर, दें हमको वरदान।
शुभ बुधवार जय श्री गणेश
जो एक दांत से सुशोभित हैं, विशाल शरीरवाले हैं, लम्बोदर हैं, गजानन हैं तथा जो विघ्नोंके विनाशकर्ता हैं, मैं उन दिव्य भगवान् हेरम्बको प्रणाम करता हूं
विध्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी की कृपा से
आपका जीवन सुख शांति धन धान्य से समृद्ध हो, जीवन में आपको हर कदम पर सफलता मिले।
शुभ प्रभात
हे हाथी के जैसे विशालकाय जिसका तेज सूर्य की सहस्त्र किरणों के समान हैं । बिना विघ्न के मेरा कार्य पूर्ण हो और सदा ही मेरे लिए शुभ हो ऐसी कामना करते है ।
शुभ प्रभात ॐ श्री गणेशाय नमो नमः
नमो नमस्ते परमार्थरूप नमो नमस्ते अखिल करणाय।
नमो नमस्ते अखिलकारकाय सर्वेन्द्रियाणा मधिवासि ने पि ||
नमो नमो भक्त्मनोरथेश नमो नमो विश्वविधानदक्ष |
नमो नमो दैत्यविनाशहेतो नमो नमः संकटनाशकाय ||
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥
त्वमेव प्रत्यक्षं तत्वमसि
त्वमेव केवलं कर्ताऽ सि
त्वमेव केवलं धर्ताऽसि
त्वमेव केवलं हर्ताऽसि
त्वमेव सर्वं खल्विदं ब्रह्मासि
त्व साक्षादात्माऽसि नित्यम्।।
विघ्न हरण मंगल करण,
श्री गणपति महाराज,
प्रथम निमंत्रण आपको,
मेरे पूरण करिये काज।।
शुभ प्रभात
एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।
शुभ प्रभात
प्रभु के सामने जो झुकता है वह सबको अच्छा लगता है,
लेकिन,
जो सबके सामने झुकता है वो प्रभु को अच्छा लगता है…
शुभ प्रभात
शुभ प्रभात
कर्म भूमि पर फल के लिए
श्रम तो सभी को करना ही पड़ता है,
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग तो हमें ही भरना पड़ता है!!
अगर भगवान् हमारा भाग्य लिखते तो वो सबसे बढ़िया भाग्य होता।
हमारा भाग्य हमारे कर्म, हमारी मुक्त इच्छा द्वारा निर्मित होता है।
शुभ प्रभात शुभ दिवस आपका दिन मंगलमय हो
नियत अच्छी हो तो, भक्ति भी सच्ची होती हैं,
भगवान हर हृदय में हैं, घरो में रखने की जरूरत नही होती हैं.
शुभ प्रभात शुभ दिवस आपका दिन मंगलमय हो
कहने की जरूरत नही, आना ही बहुत हैं,
गणेश जी की भक्ति में तेरा शीश झुकाना ही बहुत हैं.
सुप्रभात
हे भगवान, सुख देना तो बस इतना देना कि
जिसमें अहंकार न आये और दुःख देना
तो बस इतना कि जिसमें आस्था ना टूटे!
शुभ प्रभात
सुप्रभात
कोई व्यक्ति कितना भी महान क्यों न हो,
आँखें मूंदकर उसके पीछे मत चलिए!
यदि ईश्वर की ऐसी ही मंशा होती,
तो वह हर प्राणी को आँख, नाक, कान, मुंह, मस्तिष्क आदि क्यों देता?
सुप्रभात श्री गणेशाय नमः ????
पांच पहर काम (कर्म) किया, तीन पहर सोए,
एको घड़ी न हरी भजे तो मुक्ति कहाँ से होए.
प्रार्थना शब्दों से नही, ह्रदय से होनी चाहिए,
क्योकि ईश्वर उनकी भी सुनता हैं, जो बोल नही सकते.
शुभ प्रभात शुभ दिवस आपका दिन मंगलमय हो
शुभ प्रभात मेरे प्यारे दोस्तों
एकदंताय वक्रतुण्डाय गौरी तनयाय धीमहि।
This picture was submitted by Smita Haldankar.
Tag: Smita Haldankar