Shubh Prabhat Hanuman Images And Quotes (शुभ प्रभात श्री हनुमान जी के इमेजेस और कोट्स)

जय श्री राम दोस्तों, यहां पर सभी हनुमान भक्तों के लिए हनुमान जी की images का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आये हैं, साथ में हनुमान जी के स्टेटस ओर कोट्स भी है। अपने मित्रों एवं परिवार के साथ साझा कर सकते हैं।

Shubh Prabhat Hanuman Images And QuotesDownload Image
शुभ प्रभात जय श्री हनुमान
चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान।

शुभ प्रभात जय श्री राम जय श्री हनुमान
संकटमोचन बजरंगबाली श्री हनुमानजी की कृपा से आपकी सभी मनोकामनाए पूर्ण हो।

सुप्रभात श्री राम
हनुमान जी की कृपा आप और आपके परिवार पर सदैव बनी रहे.

हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल

शुभ प्रभात जय श्री हनुमान
हनुमान है नाम महान
हनुमान करे बेडा पार
जो जपता हैं नाम हनुमान
होते सब दिन एक समान

शुभ प्रभात शुभ दिवस
संकटमोचन हनुमान की जय
संकटमोचन बजरंगबली श्री हनुमान जी की कृपा से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो।
आपका हर पल शुभ सुन्दर सुखद एवं खुशियों से भरा हो।

शुभ प्रभात राम राम जी
संकटमोचन बजरंगबली हनुमान की जय
भगवान के सभी कार्य किये तुमने और संकट का निवारण किया मुझ गरीब के संकट का भी नाश करो प्रभु. तुम्हे सब पता हैं और तुम्ही इनका निवारण कर सकते हो . मेरे जो भी संकट हैं प्रभु उनका निवारण करों .

शुभ प्रभात जय श्री राम
जब भक्तों पर विपदा आई, तब आये हनुमंत गोसाई।
कृपा राम भक्तो पर करते, उनकी पीड़ा को हर लेते,
उनकी रक्षा करें हनुमान जी, जिनके मन में बसे श्री राम जी

शुभ प्रभात शुभ दिवस जी श्री राम जी श्री हनुमान
बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम हैं,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम हैं ।।

शुभ प्रभात
ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे, जहां राम की चर्चा होगी वहां हनुमान भी होंगे।

शुभ प्रभात जी श्री राम जी हनुमान
जिनके सीने में श्री राम है
जिनके चरणों में धाम है
जिनके लिए सब कुछ दान है
अंजनी पुत्र वो हनुमान है
ऐसे केसरी नंदन को सौ सौ बार प्रणाम है ।

जिनको श्रीराम का वरदान हैं,
गदा धारी जिनकी शान हैं,
बजरंगी जिनकी पहचान हैं,
संकट मोचन वो हनुमान हैं।
जय श्री राम जय श्री हनुमान 💐

शुभ प्रभात
श्री राम जय राम जय जय राम
मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठ ।
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये ।
अर्थात : जिनकी मन के समान गति और वायु के समान वेग है, जो परम जितेन्दिय और बुद्धिमानों में श्रेष्ठ हैं, उन पवनपुत्र वानरों में प्रमुख श्रीरामदूत की मैं शरण लेता हूं।

राम कीन्ह चाहहिं सोइ होई। करै अन्यथा अस नहिं कोई॥ संभु बचन मुनि मन नहिं भाए। तब बिरंचि के लोक सिधाए॥
राम जो करना चाहते हैं, वही होता है, ऐसा कोई नहीं जो उसके विरुद्ध कर सके।

अतुलित बलधामं हेमशैलाभदेहं, दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामअग्रगण्यम्।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं, रघुपतिप्रियं भक्तं वातंजातं नमामि।

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे

शुभ प्रातः वंदन
नर तन सम नहिं कवनिउ देही। जीव चराचर जाचत तेही॥
नरक स्वर्ग अपबर्ग निसेनी। ग्यान बिराग भगति सुभ देनी॥
भावार्थ
मनुष्य शरीर के समान कोई शरीर नहीं है। चर-अचर सभी जीव उसकी याचना करते हैं। वह मनुष्य शरीर नरक, स्वर्ग और मोक्ष की सीढ़ी है तथा कल्याणकारी ज्ञान, वैराग्य और भक्ति को देने वाला है॥

हनुमान हैं राम को सबसे प्यारे
वो तो हैं भक्तों में सबसे न्यारे
पल-भर में तुमने लंका को जलाया
श्री राम को माता सीता से मिलाया

सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना
हनुमान बाबा मुझे न निराश करना
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है
सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम है

सुप्रभात जय श्री हनुमान
जिनके मन में हैं श्री राम, जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।

सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली
देते सुख, करते सब भक्तों की भली
राम-राम हरपल वो करते जाप हैं
सकल सृष्टि के कर्ता प्रभु आप हैं

सुप्रभात जय श्री हनुमान
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।

बोले-बोले हैं हमसे हनुमान
बोलो भक्तों मिलकर जय-सिया राम
दुनिया रचने वाला भगवान है
संकट हरने वाला हनुमान है

शुभ प्रभात
जय श्री हनुमान
सुबह सुबह लें हनुमंत नाम,
बाबा सिद्ध करे सब काम।

लाल रंग है तन में
श्री राम बसे उनके मन में
प्रेम गीत गाय जो नाम राम का
है हनुमान वो जो झुके राम के चरण में

सुप्रभात – वायुपुत्र हनुमान की जय
हनुमान लिपट जाये राम के चरण में
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में
सीने में अपने राम को छुपा रखा है
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है

अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं

सुप्रभात जय श्री हनुमान
जिसका मन सच्चा और कर्म अच्छा हैं,
वही भगवान का सच्चा भक्त हैं
और ऐसे लोगो पर ईश्वर की कृपा
हमेशा बनी रहती हैं!!

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है

सुप्रभात जय श्री हनुमान
मत करना अभिमान खुद पर ऐ इन्सान!
तेरे और मेरे जैसे कितनो को ईश्वर ने माटी से बनाकर माटी में मिला दिया!

भूत-पिशाच निकट नही आवै
महावीर जब नाम सुनावै
नासै रोग हरै सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत बीरा

शुभ प्रभात जय श्री हनुमान
हनुमान हैं नाम महान, हनुमान करे बेड़ा पार
जो जपता हैं नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान।

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी

शुभ प्रभातम ॐ हं हनुमते नमो नमः
सुबह-सुबह ले हनुमान जी का नाम
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम

जहाँ होता है हुनमान का जाप
वहाँ न रहता जीवन भर संताप

सुप्रभातम पवनपुत्र हनुमान की जय
राम का हूँ भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूँ
अंजनी का लाल हूँ मैं, दुर्जनों का काल हूँ
साधुजन के साथ हूँ मैं, निर्बलो की आस हूँ
सद्गुणों का मान हूँ मैं, हां मैं हनुमान हूँ

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है

सुबह की राम राम
पवनतनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप
राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप

ये दुनिया जो रचे वो भगवान है
संकट जो दूर करे वो हनुमान है
जिससे रूठे ये सारा संसार है
बजरंगी करते उससे प्यार है

सुप्रभात शुभ दिन
बजरंग बलि की जय
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
जय कपीस तिहूँ लोक उजागर
राम दूर अतुलित बल धामा
अंजनिपुत्र पवन सूत नाम

जिनको श्रीराम का वरदान है
गदा धारी जिनकी शान है
बजरंगी जिनकी पहचान है
संकट मोचन वो हनुमान है

जहाँ होता है हुनमान का जाप
वहाँ न रहता जीवन भर संताप

This picture was submitted by Smita Haldankar.

More Pictures

  • Shubh Prabhat Shankar Images And Quotes
  • Best Shubh Prabhat Bal Krishna Message Image
  • Shubh Shukrawar Santoshi Mata Images And Quotes
  • Suryadev Shubh Ravivar Status Picture
  • Shubh Mangalwar Jai Shri Hanuman Shayari Status
  • Shubh Prabhat Ganesha Images With Quotes
  • Shubh Prabhat Flower Images And Quotes

Leave a comment