Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
नमस्ते मित्रों,यहां पर शुभ प्रभात शायरी और इमेजेस का बेहतरीन कलेक्शन पेश कर रहीं हूं। अपने मित्रों एवं परिवार से हर सुबह साझा करने से वे खुश हो जायेंगे और मन प्रफुल्लित रहेगा।
प्रातः वंदन
सब के दिलों का एहसास अलग होता है,
इस दुनिया में सब का व्यवहार अलग होता है,
आँखें तो सब की एक जैसी ही होती है,
पर सब का देखने का अंदाज़ अलग होता है..
उजला सवेरा हमेशा आपका साथ निभाये,
हर लम्हा हर दिन आपको खास बनाये,
हम दिल से दुआ करते हैं आपके लिये,
आप हर दिन सिर्फ खुशियां ही मनाये।
शुभ प्रभात
रिश्तों मे प्यार की मिठास रहे,
एक न मिटनेवाला एहसास रहे,
कहने को छोटी सी है ये जिंदगी,
लंबी हो जाए अगर अपनों का साथ रहे।
शुभ प्रभात शुभ दिवस
ये जो लड़कियां है, लड़कियां नहीं परियाँ है,
प्रेम देश से आई है, चंचल सी तितलियाँ है,
तोड़ना न दिल इनका नाजुक सी कलियाँ है,
मासूम सी आँखे इनकी, जीवन की गलियां है।
खिलते फूल जैसे लबों पर हँसी हो,
ना कोई गम हो ना कोई बेबसी हो,
सलामत रहे जिंदगी का यह सफर,
जहाँ आप रहो वहाँ बस ख़ुशी ही ख़ुशी हों
शुभ प्रभात
शुभ प्रभात
परिंदों को मिलेगी मंज़िल यक़ीनन
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं;
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर ज़माने में
जिनके हुनर बोलते हैं।
न परेशान किसी को कीजिये,
न हैरान किसी को कीजिये,
कोई लाख गलत भी बोले,
बस मुस्कुरा कर छोड़ दीजिये…
न रूठा किसी से कीजिये,
न झूठा वादा किसी से कीजिये,
कुछ फुरसत के पल निकालिये,
कभी खुद से भी मिला कीजिये.
ज़िंदगी …
कैसी है पहेली, हाए
कभी तो हंसाये
कभी ये रुलाये
ज़िंदगी …
कभी देखो मन नहीं जागे
पीछे पीछे सपनों के भागे
एक दिन सपनों का राही
चला जाए सपनों के आगे कहाँ
ज़िंदगी …
जिन्होने सजाए यहाँ मेले
सुख-दुख संग-संग झेले
वही चुनकर ख़ामोशी
यूँ चली जाए अकेले कहाँ
ज़िंदगी …
नहीं कहती, के मुझे सबसे ज्यादा चाहो
पर एक नज़र प्यार से तो उठाया करो.
नही कहती के हाथ पकड के चले हम
पर कभी दो कदम साथ तो आया करो
नही कहती, के कई नामों से पुकारो
एक बार फुर्सत से सुनो ही कह जाया करो
पर एक नज़र प्यार से तो उठाया करो.
नहीं कहती हूँ आपसे कि चाँद -तारे तोडकर लाओ,
खूबसूरत सुबह
तमन्ना करते हो जिन खुशियों की,
दुआ है वो खुशिया आपके कदमो में हो,
खुदा वो सब आपको हकीकत में दे,
जो कुछ आपके सपनो में हो.
जिलों अपनी ज़िंदगी इस खूबसूरत व्यक्त के साथ,
न जाने ये फिर आए न आए।
फूलों सी आपकी ज़िंदगी महके,
और ये व्यक्त कभी न गुजर पाए।
खूबसूरत सवेरा
ख़ुशी एक ~एहसास है,
जिसकी हर किसी को ~तलाश है,
गम एक ऐसा ~अनुभव है,
जो सबके पास है,
मगर ~ज़िन्दगी तो वही जीता है,
जिसको खुद पर ~विश्वास हो ।
खूबसूरत सुबह
शुभ प्रभात
हम ना सोचें हमें क्या मिला
हम ये सोचे किया क्या है अर्पण
फूल खुशियों के बाँटे सभी को
सब का जीवन ही
बन जाए मधुबन
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना
इतनी शक्ति हमें देना दाता
मन का विश्वास कमज़ोर हो ना
शुभ प्रभात
आसमां में मत ढूँढ अपने सपनों को
सपनों के लिए तो ज़मीं जरूरी है
सब कुछ मिल जाये तो जीने का क्या मजा
जीने के लिए कुछ कमी भी तो जरूरी है..
वो बला सी शोखी
देखी तेरी नजरों में
वो हुस्न वो नजाकत
वो बेकाबू जुल्फ की घटा
क्या क्या बयान करू
ऐ शोख हसीना है बात
बेमिसाल हैं तेरे हुस्न की
मस्त नज़रों से देख लेना था, गर तमन्ना थी आज़माने की
तेरी निगाहों के यूँ ही कायल थे हम
क्या जरूरत थी नज़रे मिलाने की
हम तो बेहोश यूँ भी हो जाते,क्या ज़रूरत थी मुस्कुराने की!!
ख़ुबसूरत सुबह
होठो पे उल्फत के फसाने नही आते
जो बीत गए फिर वो जमाने नही आते
दोस्त ही होते है दोस्त के हमदर्द
कोई फरिश्ते यहा साथ निभाने नही आते
“सुबह सुबह की खूबसूरत किरणें कहने लगी मुझे,
जल्दी से बाहर तो देखो मौसम कितना प्यारा है;
मैंने भी कह दिया, थोड़ी देर रुक जाओ,
पहले उसको मैसेज तो कर लूँ जो मुझे जान से प्यारा है।
सुप्रभात!”
खुद पे भरोसा है तो, खुदा तेरे साथ है,
अपनों पे भरोसा है तो हर दुआ तेरे साथ है,
ज़िन्दगी से हार मत जाना,
ज़माना हो न हो, ये दोस्त का प्यार तेरे साथ है…
शुभ प्रभात दोस्त
उदास होने के लिए उम्र पड़ है,
नजर उठाओ सामने जिंदगी खड़ी है,
अपनी हँसी को होटो से न जाने देना,
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के पीछे दुनिया पड़ी है..
शुभ प्रभात
जन्नत की महलों में हो महल आपका,
ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका,
सितारो के आंगन में हो घर आपका,
दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका…
शुभ प्रभात…!
उजला सवेरा हुमएश आपका साथ निभाए,
हर लम्हा हर दिन आपको खास बनाए,
हम दिलसे दुआ करते है आपके लिये,
आप हर दिन सिर्फ खुशिया ही मनाये ।
This picture was submitted by Smita Haldankar.
Tag: Smita Haldankar