Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
नमस्ते मित्रों,यहां पर शुभ प्रभात शायरी और इमेजेस का बेहतरीन कलेक्शन पेश कर रहीं हूं। अपने मित्रों एवं परिवार से हर सुबह साझा करने से वे खुश हो जायेंगे और मन प्रफुल्लित रहेगा।
Download Image
शुभ प्रभात
एक ओर सुबह मेरी झोली में
डाल तो दी है मेरे प्रभु,
आज हर पल को तेरे ही मुताबिक गुजारू
ये आशीर्वाद भी मुझे दे दे।
आपका दिन शुभ एवं मंगलमय हो।
पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं;
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं;
हो जायें आप भी इनमें शामिल;
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है;
शुभ प्रभात
शुभ प्रभात
कभी खुशी की आशा, कभी गम की निराशा,
कभी खुशियों की धूप, कभी हक़ीक़त की छाया,
कुछ खोकर कुछ पाने की आशा., शायद यही है ज़िंदगी की सही परिभाषा……
शुभ प्रभात
ज़िदगी हसीन है इससे प्यार करो,
है रात तो क्या सुबह का इंतज़ार करो,
मुश्किलें तो लेती हैं इम्तिहान हर किसी का,
पर किस्मत से ज्यादा खुद पे ऐतबार करो.
फूलो की तरह महकते रहो,
तारों की तरह चमकते रहो,
नसीब से मिली हुई जिंदगी मे,
हसो ओर हसाते रहो.
शुभ प्रभात
इन ताज़ी हवाओं में फूलों की महक हो;
पहली किरण में पंछियों की चहक हो;
जब भी खोलो आप अपनी पलकें;
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।
शुभ प्रभात
शुभ प्रभात
सुबह सुबह ज़िन्दगी कि शुरुआत होती है;
किसी अपने से बात हो तो खास होती है;
हंस के प्यार से अपनों को शुभ दिवस बोलो तो;
खुशियाँ अपने आप हि साथ होती हैं !
छोटीसी जिंदगी है हँस के जियो
भूला के गम सारे दिल से जियो
अपने लिये ना सही अपनों के लिये जियो
शुभ प्रभात
सुबह सुबह सूरज का साथ हो ,
परिंदों की आवाज हो ,
हाथ में चाय और यादो में आप हो ,
उस खुश नुमा सुबह की क्या बात हो .
शुभ प्रभात
फूल बनकर मुस्कुराना ज़िन्दगी,
मुस्कुराके गम भुलाना ज़िन्दगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशिया मनाना भी ज़िन्दगी…
शुभ प्रभात..!
सबकुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से,
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते।
शुभ प्रभात
This picture was submitted by Smita Haldankar.
Tag: Smita Haldankar