Shubh Prabhat Hindi Suvichar (शुभ प्रभात हिंदी सुविचार)

नमस्ते मित्रों,अगर प्रत्येक सुबह हम एक सुविचार को पढ़ते हैं तो हमें जीवन के प्रति एक अच्छी सीख मिलती है, हमारा मनोबल बढ़ता हैं और साथ ही साथ हम अपनी सोच और अपने व्यक्तित्व को भी ऊँचा करते जाते हैं। यहां पर शुभ प्रभात सुविचार और इमेजेस का बेहतरीन कलेक्शन पेश कर रहीं हूं। अपने मित्रों एवं परिवार से हर सुबह साझा करने से उनका भी ज्ञान बढ़ेगा और मन प्रफुल्लित रहेगा।

Shubh Prabhat Muskan SuvicharDownload Image

जो कुछ आकर्षक और सुंदर है;
वह सदैव श्रेष्ठ नहीं होता है;
किन्तु जो कुछ श्रेष्ठ है;
वह सदैव सुंदर होगा ।
शुभ प्रभात

यदि आपके अंदर संतोष है तो आप सबसे अमीर है..
शांति है तो आप सबसे सुखी है..
और आपके पास दया है तो आप बहुत अच्छे इंसान है..
शुभ सवेरा

प्रातः वंदन
विपत्ति में यानी मुश्किल वक्त में ये चीजें मनुष्य का साथ देती है। ज्ञान, विनम्रता पूर्वक व्यवहार, विवेक, साहस, अच्छे कर्म, आपका सत्य और राम ( भगवान ) का नाम।

शुभ प्रभात
जिस परिस्थिति को मन स्वीकार ले वही सुख है।

शुभ प्रभात
अंधकार, अंधकार को बाहर नहीं निकाल सकता; केवल प्रकाश ही ऐसा कर सकता है।
घृणा, घृणा को दूर नहीं कर सकती;
केवल प्रेम ही ऐसा कर सकता है।

शुभ प्रभात
“जरूरी नहीं सारे सबक किताबो से ही सीखे जाएँ, कुछ सबक ज़िन्दगी और रिश्ते भी सीखा देते हैं”

शुभ प्रभात
सूर्य बोलता नहीं उसका प्रकाश
परिचय देता है ।
ठीक उसी प्रकार
आप अपने बारे में
कुछ न बोलें,
अच्छे कर्म करते रहे
वही आपका परिचय देगे ।

शुभ प्रभात
प्रेम वो चीज है जो इंसान को
कभी मुरझाने नहीं देती और
नफरत वो चीज हैं
जो इंसान को कभी खिलने नहीं देती।
ज़िन्दगी इतना खुश रहो की
आप को देख कर किसी और की
सुबह भी खुशनुमा हो जाए।

ख़ुबसूरत सुबह
अच्छे रिश्तों को वादे और…….!
आपका दिन खुशहाल पलों से भरा हो।
शर्तों की जरूरत नहीं होती …..!!
बस दो खूबसूरत लोग चाहिए…….!
एक निभा सके……!
और दूसरा इसको समझ सके ही

शुभ प्रभात
प्रेम की भावना मनुष्य को कभी हारने नहीं देती और घृणा की भावना मनुष्य को कभी जीतने नहीं देती।
सुखद एवं मंगलमय दिन की शुभकामनाएं

“जिस अनुभव में तुम्हें डर का सामना करने पड़े,
वहीं अनुभव तुम्हारी शक्ती, धैर्य, व आत्मविश्वास बढ़ाता है !”
घर पर रहें सुरक्षित रहे…!
शुभ प्रभात

शुभ प्रभात
प्रेम याने ह्रदय से दिया मान
और… मान याने
दिमाग से दिया प्रेम

नेक लोगों की संगत से हमेशा भलाई ही मिलती है,
क्योंकि… हवा जब फूलों से गुज़रती है
तो वो भी खुशबूदार हो जाती है .
शुभ प्रभात

शुभ प्रभात
परिस्थितिया जब विपरीत होती है,
तब “प्रभाव और पैसा” नहीं
“स्वभाव और सम्बंध” काम आते है ॥
शुभ दिवस

शुभ प्रभात
सपने और लक्ष्य में
एक ही अंतर है
सपने के लिए
बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए
बिना नींद की मेहनत

शुभ प्रभात
सभी को साथ रखो लेकिन साथ में कभी स्वार्थ मत रखो..

More Pictures

  • Shubh Prabhat Hindi Suvichar Photo
  • Shubh Prabhat Suvichar In Hindi
  • Shubh Prabhat Suvichar In Hindi
  • Shubh Prabhat Anmol Suvichar Hindi Images
  • Shubh Prabhat Prasannata Par Hindi Suvichar
  • Shubh Prabhat Anmol Suvichar
  • Suprabhat Hindi Suvichar

Leave a comment