Shubh Prabhat Jai Mata Di Images And Quotes (शुभ प्रभात जय माता दी इमेजेस एवं कोट्स )

Shubh Prabhat Jai Mata Di Images And QuotesDownload Image
शुभ प्रभात जय दुर्गा माता की
दूर करे भय भक्त का, दुर्गा माँ का रूप,
बल और बुद्धि बढ़ाये, माँ देती सुख की धूप।

सुप्रभात जय दुर्गा माता
माता रानी वरदान ना देना हमें, बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा, एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।

शुभ प्रभात जय दुर्गा माता
माँ दुर्गा भक्तो का करती विघ्न विनाश,
भक्तो की पीड़ा हरे, माँ करती कल्याण।

बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता हैं,
वो चौखट ही हैं तेरी माँ, जहां यह बंदा सुकून पाता हैं।

ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया,
जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने, दिल खोल कर दिया।

सदा भवानी दाहिनी, सन्मुख रहे गणेश
पंच देव मिल रक्षा करें ब्रम्हा विष्णु महेश।

जय महालक्ष्मी माता
शुभ प्रभात मित्रों
मां लक्ष्मी जी आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें।

जय माता दी, जय माता दी, करता जाऊं शाम सवेरे
माता तुमने मिटा दिए, मेरे जीवन के सभी अंधेरे..।।

शुभ प्रभात जय दुर्गा माता की
दूर करे भय भक्त का, दुर्गा माँ का रूप,
बल और बुद्धि बढ़ाये, माँ देती सुख की धूप।

माता का हाँथ पकड़कर रखिए,
लोगों के पाँव पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

शुभ प्रभात जय श्री वैभव लक्ष्मी माता की
श्री वैभवलक्ष्मी मंत्र
या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।
या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥
या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।
सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥

माँ तेरे चरणों में जो थोड़ी सी जगह मिल जाती,
मेरे तड़पते मन को भी थोड़ी राहत हो जाती..।

माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं,
माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते हैं।

श्री वैभव लक्ष्मी
नमस्तेस्तु महामाये श्रीपीठे सुरपूजिते।
शंखचक्रगदा हस्त महालक्ष्मी नमोस्तुते।।

शुभ प्रभात जय दुर्गा माताजी
यूँ ही नहीं झुकती दुनिया तेरे दर पे,
तकदीरें बनती हैं मैया तेरे दर पे।।

मेरी माँ को पता हैं की मेरे दिल में कौन हैं बसता
क्यूंकि उसकी रहमत के बिना रहता हैं जन जन तरसता।

बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़ें और ज़ेवर,
पर कहा से लाओगे माता रानी के भक्तों वाले तेवर

शुभ प्रभात जय माता जी
माँ तेरे चरणों में स्वर्ग हैं,
माँ तेरे आशीष में प्रेम हैं,
माँ तेरी भक्ति में शक्ति हैं,
माँ तेरी आराधना में शांति हैं।

ज़िन्दगी का क्या हैं, हँसते खेलते गुजर जायेगी,
जयकारा लगाते रहो, माँ ने चाहा तो मोक्ष यह रूह पा जाएगी।

माँ तेरी चौखट पर शीश हम झुकाते हैं,
तेरी रहमत ही हैं, की हम मुस्कुराते हैं।

शुभ प्रभात जय दुर्गा माता
हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश,
जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे, उसके कटे कलेश।

कितना भी लिखो इसके लिये कम हैं,
सच हैं ये कि माँ तू हैं, तो हम हैं।

माँ गौरी की कृपा से घरवाली बड़ी प्यारी मिली
जैसे जीवन को मेरे फूलों की क्यारी मिली..।।

आंखे चाहे खोलूं या बंद करूं,
हर पल माता तेरा दर्श करूं।

सुप्रभात जय माता दी
मालिक पर भरोसा रख,
अपने गमों की नुमाइश न कर,
जो तेरा है वो चल के आएगा तेरे दर पे,
रोज़ उसे पाने की ख़्वाहिश न कर।

सारी रात माँ के गुण गायें,
माँ का ही नाम जपें, माँ में ही खो जाएँ।

जीवन को दोराहों से निकालने वाली,
सबकी बिगड़ी बनाने वाली जय मां शेरावाली।

काली तू महाकाली तू, दुर्गा तू नवदुर्गा तू।

लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत हैं, हे माँ दुर्गे,
एक तेरा ही दर हैं जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला।

दूर की सुनती हैं, माँ पास की सुनती हैं,
माँ तो आखिर माँ हैं, माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं।

जी लो जी भर के माँ तुम्हारे साथ हैं,
किसी से क्या घबराना, जब सर पर दुर्गा का हाथ हैं।

चेहरे पर क्रीम लगाएं या ना लगाएं,
पर माता रानी का तिलक ज़रूर लगाये।

शुभ प्रभात
ॐ ऐं सरस्वत्यै ऐं नमः।

अच्छा होता कि माँ के भजनों में वक्त गुजारते,
बेहतर होता कि जीवन भर बस माँ को निहारते।

सुबह सुबह लो माँ का नाम,
पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम।

शुभ प्रभात जय लक्ष्मी माता जी
माँ जब भी तुझको पुकारा हैं,
बिन मांगे सब पाया हैं..।।।

” वाणी ” को ” वीणा ” बनाये,
” वाणी ” को ” बाण ” न बनाये !
क्योकि ” वीणा “* बनेगी तो,
जीवन में ” संगीत ” होगा… !
और ” बाण ” बनेगी तो,
जीवन में ” महाभारत ” होगा !!
सुप्रभात

अच्छा होता कि माँ के भजनों में वक्त गुजारते,
बेहतर होता कि जीवन भर बस माँ को निहारते।

आंखे चाहे खोलूं या बंद करूं,
हर पल माता तेरा दर्श करूं।

सुप्रभात जय मातादी

माँ दुर्गा भक्तो का करती विघ्न विनाश,
भक्तो की पीड़ा हरे, माँ करती कल्याण।

माँ तेरे चरणों में जो थोड़ी सी जगह मिल जाती,
मेरे तड़पते मन को भी थोड़ी राहत हो जाती..।

सुप्रभात जय माता दी
मैं तो पत्थर हूँ, मेरी माता शिल्पकार हैं मेरी,
हर तारीफ़ के वो ही असली हक़दार हैं..।।

हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश,
जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे, उसके कटे कलेश।

माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं,
माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते हैं।

चलो शरण में जगदम्बे की चलते हैं,
पनाह देगी वो उनको भी, जो पाप की तपन से जलते हैं।

जननी हैं वो, तो वो ही हैं माँ काली,
दर पे उसके ना रहता, किसी का दामन खाली।

लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत हैं, हे माँ दुर्गे,
एक तेरा ही दर हैं जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला।

सारी रात माँ के गुण गायें,
माँ का ही नाम जपें, माँ में ही खो जाएँ।

जीवन को दोराहों से निकालने वाली,
सबकी बिगड़ी बनाने वाली जय मां शेरावाली।

काली तू महाकाली तू, दुर्गा तू नवदुर्गा तू।

मेरी माँ को पता हैं की मेरे दिल में कौन हैं बसता
क्यूंकि उसकी रहमत के बिना रहता हैं जन जन तरसता।

चलो शरण में जगदम्बे की चलते हैं,
पनाह देगी वो उनको भी, जो पाप की तपन से जलते हैं।

जननी हैं वो, तो वो ही हैं माँ काली,
दर पे उसके ना रहता, किसी का दामन खाली।

ज़िन्दगी का क्या हैं, हँसते खेलते गुजर जायेगी,
जयकारा लगाते रहो, माँ ने चाहा तो मोक्ष यह रूह पा जाएगी।

माँ तेरी चौखट पर शीश हम झुकाते हैं,
तेरी रहमत ही हैं, की हम मुस्कुराते हैं।

बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता हैं,
वो चौखट ही हैं तेरी माँ, जहां यह बंदा सुकून पाता हैं।

ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया,
जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने, दिल खोल कर दिया।

बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़ें और ज़ेवर,
पर कहा से लाओगे माता रानी के भक्तों वाले तेवर

कितना भी लिखो इसके लिये कम हैं,
सच हैं ये कि माँ तू हैं, तो हम हैं।

दूर की सुनती हैं, माँ पास की सुनती हैं,
माँ तो आखिर माँ हैं, माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं।

माँ गौरी की कृपा से घरवाली बड़ी प्यारी मिली
जैसे जीवन को मेरे फूलों की क्यारी मिली..।।

सुबह सुबह लो माँ का नाम,
पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम।

जो माता का नहीं, वो किसी को भाता नहीं।

जी लो जी भर के माँ तुम्हारे साथ हैं,
किसी से क्या घबराना, जब सर पर दुर्गा का हाथ हैं।

चेहरे पर क्रीम लगाएं या ना लगाएं,
पर माता रानी का तिलक ज़रूर लगाये।

सुप्रभात – जय माता दी
ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,
माता रानी की जयकारा लगाएं, बड़ा अच्छा लगता हैं।

मैंने तेरा नाम लेकर ही सारे काम किये है माँ,
और लोग समझते हैं कि, बंदा बहुत किस्मत वाला हैं।

This picture was submitted by Smita Haldankar.

More Pictures

  • Shubh Prabhat Jai Mata Di
  • Shubh Prabhat Jai Mata Di
  • Shubh Prabhat Jai Mata Di
  • Shubh Prabhat Jai Mata Di
  • Baby Maa Durga With Lion Morning Pic
  • Jai Mata Di Shubh Shukravar
  • Shubh Shukravar Jai Mata Di
  • Jai Mata Di Shubh Shukravar
  • Shubh Shukarvar Jai Mata Di

One Comment on “Shubh Prabhat Jai Mata Di Images And Quotes (शुभ प्रभात जय माता दी इमेजेस एवं कोट्स )”

Uma Maheswar says:

Shubhodayam,

Excellent images of Mata Parvathi added with Divine quotes.
Thanks a lot.

Regards,
Uma

Leave a comment